Honda Elevate Launched Today: होंडा ने अपनी मोस्ट अवेटेड एसयूवी (SUV) Honda Elevate को फाइनली लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने जून के महीने में इस कार को ग्लोबली अनवील किया था और अब इस कार को लॉन्च कर दिया है. इस कार की शुरुआती कीमत 10.99 लाख रुपए रखी है, जो कि एक्स-शोरूम है और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 15.99 लाख रुपए तक जाती है. कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर कार के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स और प्राइस की जानकारी दे दी है. आज से ही इस कार की डिलिवरी भी शुरू हो गई है. बता दें कि जुलाई महीने में कंपनी ने Honda Elevate की बुकिंग विंडो को खोल दिया था. 

Honda Elevate की डिलिवरी आज से शुरू

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी ने जुलाई महीने में इस कार की बुकिंग विंडो को खोल दिया था, अगर आपने इस कार की बुकिंग की थी तो आज से इसकी डिलिवरी शुरू हो जाएगी. कंपनी ने आज (4 सितंबर) को ही इस कार को लॉन्च किया है और आज से ही इसकी डिलिवरी शुरू हो जाएगी. भारत पहला देश है, जिसने होंडा एलिवेट को लॉन्च किया है. 

Honda Elevate में मिलता है ये इंजन 

कंपनी ने लंबे समय के बाद एसयूवी मार्केट में एंट्री ली है. इस कार में कंपनी ने 1.5 लीटर का i-VTEC पेट्रोल इंजन दिया है, जो 6 स्पीड मैनुअल और 7 स्पीड CVT ट्रांसमिशन के साथ आता है. ये इंजन 121 पीएस की पावर और 145.1 nM का टॉर्क जनरेट करता है. Honda Elevate 7 कलर ऑप्शन के साथ 4 ग्रेड में उपलब्ध होगी. इसमें सिंगल टोन और 3 डुअल टोन ऑप्शन शामिल हैं. 

Honda Elevate का डिजाइन और इंटीरियर

कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, इस कार में फुल LED प्रोजेक्टर हैडलैम्प्स है, साथ में कार में LED DRLs और LED Turn Indicator, LED टैललैम्प्स, टू-टोन फीनिश डायमंड कट R17 एलॉय व्हील्स दिए गए हैं. इसके अलावा इंटीरियर की बात करें तो इस कार में 10.25 इंच का इन प्लेन स्विचिंग LCD टचस्क्रीन दिया गया है. वहीं कार में 7 इंच का फुल कलर TFT मीटर कलस्टर दिया गया है. 

देखें वीडियो:

Honda Elevate में फीचर्स की लिस्ट

फीचर्स की बात करें तो ये कार काफी फीचर रिच है. कार में रियर सीटबेल्ट रिमाइंडर, रियर पार्किंग सेंसर, हिल होल्ड असिस्ट्स समेत कई फीचर्स दिए गए हैं. कार में एडवांस इंटीरियर फीचर्स दिए गए हैं. इसके अलावा Honda Connect ऐप के जरिए कार के सेफ्टी और सिक्योरिटी फीचर्स का आनंद उठा सकते हैं. 

इसके अलावा कार में लेन कीपिंग असिस्ट्स, लेन वॉच, होंडा सेंस, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल समेत कई सेफ्टी फीचर्स दिए हैं. कार में एडवांस 10.25 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेन्मेंट सिस्टम दिया गया है. कार में स्पेसिशियस केबिन स्पेस है.