Honda की धांसू SUV ने दिखाया दम! लॉन्च के 16 दिन में जबरदस्त डिमांड, 1 दिन में 200 यूनिट्स की हुई डिलिवरी
Honda Elevate Demand: कंपनी ने X प्लेटफॉर्म के जरिए इसकी जानकारी दी है. कंपनी ने एक पोस्ट के जरिए बताया कि Honda Elevate की एक दिन में 200 यूनिट्स का प्रोडक्शन हो रहा है.
Honda Elevate पर बड़ा अपडेट
Honda Elevate पर बड़ा अपडेट
Honda Elevate Demand: हाल ही में जापान की कार मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी Honda ने एसयूवी सेगमेंट में कमबैक करते हुए एक बेहतरीन कार को लॉन्च किया था. 16 दिन पहले कंपनी ने Honda Elevate को लॉन्च किया था, जिसकी डिमांड इतनी जबरदस्त है कि अब एक दिन में कंपनी 200 यूनिट्स की डिलिवरी कर दी है. कंपनी ने X प्लेटफॉर्म के जरिए इसकी जानकारी दी है. कंपनी ने एक पोस्ट के जरिए बताया कि Honda Elevate की एक दिन में 200 यूनिट्स का प्रोडक्शन हो रहा है. कंपनी ने चेन्नई को धन्यवाद करते हुए लिखा कि अपने एडवेंचर का हिस्सा बनाने में हमें चुनने के लिए आपका शुक्रिया. बता दें कि कंपनी ने 4 सितंबर को अपनी दमदार एसयूवी Honda Elevate को लॉन्च किया था.
Honda Elevate की कीमत
इस कार की शुरुआती कीमत 10.99 लाख रुपए रखी है, जो कि एक्स-शोरूम है और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 15.99 लाख रुपए तक जाती है. कंपनी ने 4 वेरिएंट्स के साथ इस कार को लॉन्च किया था. बता दें कि ये कीमत एक्स-शोरूम कीमत है.
Rolling out 200 Honda Elevates in one day! 🚀 Achieving a monumental milestone in this exciting journey. Thank you, Chennai, for choosing us to be a part of your adventure.#AllNewElevate #HondaElevate #Chennai #HondaCars #HondaCarsIndia pic.twitter.com/AI6pCqbl6R
— Honda Car India (@HondaCarIndia) September 25, 2023
Honda Elevate में इंजन और पावरट्रेन
इंजन की बात करें तो इस कार में कंपनी ने 1.5 लीटर का i-VTEC पेट्रोल इंजन दिया है, जो 6 स्पीड मैनुअल और 7 स्पीड CVT ट्रांसमिशन के साथ आता है. ये इंजन 121 पीएस की पावर और 145.1 nM का टॉर्क जनरेट करता है. Honda Elevate 7 कलर ऑप्शन के साथ 4 ग्रेड में उपलब्ध होगी. इसमें सिंगल टोन और 3 डुअल टोन ऑप्शन शामिल हैं.
Honda Elevate में मिलेंगे ये Features
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कार में रियर सीट बेल्ट रिमाइंडर, रियर पार्किंग सेंसर, हिल होल्ड असिस्ट्स समेत कई फीचर्स दिए गए हैं. कार में एडवांस इंटीरियर (ADAS) फीचर्स दिए गए हैं. इसके अलावा Honda Connect ऐप के जरिए कार के सेफ्टी और सिक्योरिटी फीचर्स का आनंद उठा सकते हैं. कार में 458 लीटर का कार्गो स्पेस दिया गया है. इसके अलावा वायरलैस चार्जिंग सिस्टम भी दिया गया है. कार में 6 एयरबैग्स, व्हीकल स्टेबिलिटी असिस्ट्स, रियर पार्किंग सेंसर समेत कई फीचर्स दिए गए हैं.
इस कार में सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो लेन कीपिंग असिस्ट्स, लेन वॉच, होंडा सेंस, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल समेत कई सेफ्टी फीचर्स दिए हैं. कार में एडवांस 10.25 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेन्मेंट सिस्टम दिया गया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:40 PM IST