सिंगल चार्ज पर 165 km रेंज; घर पर चार्ज की सुविधा और भी बहुत सारे फीचर्स, आ गया Hero का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में रिमूवेबल बैटरी का सपोर्ट मिल रहा है. पहले के मुकाबले इस स्कूटर में एफिशियंसी को भी बेहतर किया गया है और साथ में कंफर्ट का भी पूरा ध्यान रखा गया है. बाजार में पहले से ही VIDA V1 Series उपलब्ध है और अब कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की नई सीरीज को पेश किया है.
Hero MotoCorp ने अपने पॉपुलर इलेक्ट्रिक स्कूटर Vida की नई सीरीज लॉन्च की है. कंपनी ने Hero Vida V2 को लॉन्च कर दिया है और ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 3 वेरिएंट में उपलब्ध होगा. कंपनी ने ऑल न्यू पावर पैक्ड इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज VIDA V2 को पेश किया है. कंपनी ने नई सीरीज में नए एडवांस फीचर्स और टेक्नोलॉजी के साथ पेश किया है. खास बात ये है कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में रिमूवेबल बैटरी का सपोर्ट मिल रहा है. पहले के मुकाबले इस स्कूटर में एफिशियंसी को भी बेहतर किया गया है और साथ में कंफर्ट का भी पूरा ध्यान रखा गया है. बाजार में पहले से ही VIDA V1 Series उपलब्ध है और अब कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की नई सीरीज को पेश किया है.
Hero Vida V2 का डिजाइन
डिजाइन की बात करें तो इस स्कूटर में बोल्ड डिजाइन दिया गया है, जैसे पहले Vida V1 में मिलता था. ग्राहकों को स्टाइलिश और एफिशिएंट मोबिलिटी सॉल्यूशन मिलेगा. इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कई सारे एडवांस फीचर्स भी मिलेंगे. इसमें कीलैस एंट्री, क्रूज कंट्रोल, री-जनरेशन ब्रेकिंग और कस्टम राइडिंग मोड्स शामिल हैं.
Hero Vida V2 की रेंज
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में एडवांस रिमूवेबल बैटरी टेक्नोलॉजी दी गई है. जिसके कारण चार्जिंग करना आसान हो जाएगा. कंपनी का दावा है कि ये इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज पर 165 किमी की रेंज देता है. स्कूटर में जो मोटर दी गई है वो 6 kw का पीक पावर और 25 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जनरेट करता है.
Hero Vida V2 की कीमत
V2 Lite - ₹96,000
V2 Plus - ₹1,15,000
V2 Pro - ₹1,35,000
Hero Vida V2 के फीचर्स
इस ईवी स्कूटर को कंपनी ने 2 एक्साइटिंग कलर्स में पेश किया है. इसमें ब्लू-ग्रे और ग्लॉसी स्पोर्ट रेड शामिल है. ये स्कूटर तीन बैटरी वेरिएंट के साथ आता है. इसमें 3.94 kWh (V2 Pro), 3.44 kWh (V2 Plus) और 2.2 kWh (V2 Lite) शामिल हैं. बैटरी IP67 रेटिंग से लैस है. इस बैटरी को घर पर ही चार्ज किया जा सकता है. 6 घंटे में 80 फीसदी चार्ज हो जाती है.
स्कूटर मात्र 2.9 सेकंड में 0-40 kmph की रफ्तार पकड़ लेती है और इसकी टॉप स्पीड 90 kmph है. ग्राहकों को ईको, राइड, स्पोर्ट और कस्टम राइडिंग मोड्स मिलते हैं. स्कूटर में 7 इंच का TFT टचस्क्रीन मिलता है. इसमें टर्न बाय टर्न नेविगेशन, व्हीकल टेलिमैटिक्स, बैटरी चार्ज इन्फोर्मेशन समेत कई सारी जानकारी मिलती हैं. स्कूटर पर 5 साल या 50000 किमी की वारंटी मिल रही है. इसके अलावा बैटरी पर 3 साल या 30000 किमी की वारंटी मिल रही है.