Hero Splendor+ XTEC 2.0 Launched: देश की दिग्गज स्कूटर और मोटरसाइकिल बनाने वाली कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने आईकॉनिक बाइक स्पेंलडर (Splendor) की नई जनरेशन पेश कर दी है. कंपनी ने Splendor+ XTEC 2.0 को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. कंपनी दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल की 30वीं सालगिरह के मौके पर इस बाइक को लॉन्च करके सेलिब्रेट कर रही है. कंपनी का कहना है कि इस बार नई जनरेशन बाइक Splendor+ XTEC 2.0 में टेक और प्रीमियम फीचर्स ज्यादा दिए गए हैं. 

Splendor+ XTEC 2.0 का डिजाइन

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बाइक के डिजाइन में कुछ ज्यादा बदलाव नहीं किया गया है लेकिन फ्रंट में LED हेडलाइट्स दी हैं, जो हाई इंटेंसिटी पोजीशन लैम्प के साथ आती हैं. इसके अलावा बाइक में यूनिक H-शेप्ड सिग्नेचर टेल लैम्प दिए गए हैं, बाइक को काफी अच्छा लुक देती हैं. माइलेज की बात करें तो ये बाइक 73 kmpl का माइलेज देती है. 

Splendor+ XTEC 2.0 में फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो इस बाइक में डिजिटल स्पीडोमीटर दिया गया है, जो ईको-इंडियकेटर के साथ आता है. ये ज्यादा माइलेज के लिए काफी सही फीचर है. ये रियल टाइम माइलेज इंडिकेटर को सपोर्ट करता है. इसके अलावा बाइक में कॉल और एसएमएस में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी दी गई है. 

ज्यादा सेफ्टी के लिए बाइक में हजार्ज लाइट्स भी दी गई हैं. इसके अलावा, पहले के मुकाबले इस बार बाइक में लंबी सीट दी गई है, जिससे कंफर्ट बढ़ गया है. वहीं बाइक में बड़ा ग्लव बॉक्स दिया गया है. कंपनी ने बाइक को डुअल टोन कलर थीम के साथ पेश किया है. 

Splendor+ XTEC 2.0 की कीमत

कीमत की बाकत करें तो बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 82911 रुपए  है. नई बाइक में 100 सीसी का इंजन दिया गया है, जो 7.9 बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 8.05 Nm का मैक्स टॉर्क जनरेट करता है. ये बाइक तीन डुअल टोन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है, इसमें मैट ग्रे, ग्लॉस ब्लैक और ग्लॉस रेड शामिल है.