Hero MotoCorp: टू व्हीलर बनाने वाली अग्रणी कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने हीरो ग्लैमर 125 सीसी और हीरो पैशन प्रो मोटरसाइकिल का बीएस 6 वर्जन लॉन्च कर दिया है. दोनों मोटरसाइकिल को दो वेरिएंट- ड्रम और डिस्क में पेश किया गया है. कंपनी ने जहां 2020 Glamour 125 BS VI की शुरुआती दिल्ली एक्सशोरूम कीमत 68,900 रुपये रखी है, वहीं 2020 Hero Passion Pro मोटरसाइकिल की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 65600 रुपये रखी है. 2020 ग्लैमर बीएस 6 के टॉप वेरिएंट की दिल्ली एक्सशोरूम कीमत 72,400 रुपये है. यह मोटरसाइकिल बीएस 4 वर्जन से 1450 रुपये महंगी है. न्यू ग्लैमर 125 का डिजाइन न्यू डायमंड फ्रेम है जो पहले की मोटरसाइकिल की डिजाइन से थोड़ा अलग है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

2020 हीरो ग्लैमर 125 सीसी बीएस 6

खबरों के मुताबिक बीएस 6 वर्जन वाली नई मोटरसाइकिल 2020 Glamour 125 BS VI में इंजन 125 सीसी का है जो 11 बीएचपी का पावर और 11 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. जिगव्हील की खबर के मुताबिक, इसमें नया फ्यूल इंजेक्टेड बीएस 6 इंजन है जो पहले के मुकाबले 19 प्रतिशत ज्यादा पावरफुल है. बीएस4 ग्लैमर 125 मोटरसाइकिल का इंजन 7000आरपीएम पर 9 पीएस का पावर देता है. नई ग्लैमर 125 में कंपनी ने 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया है. पुराने में 4-स्पीड गियरबॉक्स है. कंपनी का दावा है कि अपडेटेड मॉडल में सस्पेंशन सेट और ज्यादा बेहतर है जिससे सफर और बेहतर होगा.

2020 Glamour 125 BS VI मोटरसाइकिल चार रंगों- टेक्नो ब्लू, स्पोर्ट्स रेड, कैंडी रेड, टोरनेडो ग्रे में उपलब्ध है. कंपनी के मुताबिक, न्यू ग्लैमर 125 में 100एमएम चौड़ा टायर है. इस मोटरसाइकिल का सीधा मुकाबला Honda SP125 और Bajaj Pulsar 125 से होगा. 

2020 हीरो पैशन प्रो

हीरो मोटोकॉर्प ने एक और मोटरसाइकिल 2020 हीरो पैशन प्रो (2020 Hero Passion Pro) को भी लॉन्च किया जो बीएस 6 (BS VI) वर्जन में है. इसकी शुरुआती दिल्ली एक्सशोरूम कीमत 65600 रुपये है. इसके टॉप वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत 67,190 रुपये है. इस मोटरसाइकिल को भी ड्रम और डिस्क वेरिएंट में पेश किया गया है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

2020 हीरो पैशन प्रो का इंजन

2020 हीरो पैशन प्रो में इंजन 110सीसी है. इसमें 4-स्पीड गियरबॉक्स है. इसका इंजन 9 बीएचपी का पावर देता है और 10 एनएन का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. पुराने वर्जन के मुकाबले बीएस 6 वर्जन वाली इस मोटरसाइकिल का इंजन नौ प्रतिशत ज्यादा पावर देता है और 22 प्रतिशत अधिक टॉर्क जेनरेट करता है. यह मोटरसाइकिल चार रंगों- ग्लैज ब्लैक, टेक्नो ब्लू, स्पोर्ट्स रेड और मून येलो में उपलब्ध है.