पुरानी गाड़ी भी चमक जाएगी, HDFC Bank ने लॉन्च की नई स्कीम, बन सकेंगे अपनी ट्रक के मालिक; पढ़ें डीटेल
HDFC Bank Scheme: इस इनीशिएटिव के तहत HDFC Bank का प्लान है कि 50,000 ट्रांसपोर्टर्स, कॉन्ट्रैक्टर्स तक इस स्कीम का फायदा पहुंचाया जाए, खासकर ग्रामीण और सेमी-अर्बन लोकेशन में.
HDFC Bank Scheme: दिग्गज प्राइवेट बैंक HDFC ने देशभर में एक नया कैंपेन लॉन्च किया है- "पुरानी गाड़ी, नयी शुरुआत." यह एक हफ्ते का कैंपेन है जो 7 अगस्त, 2023 से शुरू हुआ है, इसमें ट्रांसपोर्टर्स और कॉन्ट्रैक्टर्स के लिए यूज्ड कॉमर्शियल व्हीकल्स और कन्स्ट्रक्शन इक्विपमेंट की खरीद के लिए मदद दी जा रही है. इस इनीशिएटिव के तहत HDFC Bank का प्लान है कि 50,000 ट्रांसपोर्टर्स, कॉन्ट्रैक्टर्स तक इस स्कीम का फायदा पहुंचाया जाए, खासकर ग्रामीण और सेमी-अर्बन लोकेशन में.
ये कैंपेन अभी बेंगलुरु कोलकाता, अहमदाबाद, मुंबई जयपुर, चेन्नई, प्रयागराज, हैदराबाद, इंदौर, चेन्नई, दिल्ली, वडोदरा, कोच्चि, जोधपुर, पुणे, लुधियाना और करनाल में चलाया जा रहा है. इनीशिएटिव के हफ्ते के दौरान बैंक देश में बड़े-बड़े ट्रांसपोर्ट हब्स पर छोटे-बड़े इवेंट कराएगा, ताकि यूज्ड कॉमर्शियल व्हीकल फाइनेंसिंग सेगमेंट में मार्केट शेयर बढ़ाया जा सके.
बाजार में हिस्सेदारी बढ़ाने पर फोकस
HDFC Bank के कॉमर्शियल एंड रुरल बैंकिंग के ग्रुप हेड राहुल एस शुक्ला ने कहा कि "हम इस इनीशिएटिव को लेकर बहुत ही उत्साहित हैं, इसमें बैंक अधिकारी रिमोट लोकेशंस में ग्राहकों तक पहुंचेंगे. इससे हजारों ड्राइवर्स को अपना खुद का ट्रक खरीदने का मौका मिलेगा." HDFC Bank के ट्रांसपोर्टेशन एंड इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस ग्रुप के ग्रुप हेड राजिंदर कुमार बब्बर ने कहा कि "इस इनीशिएटिव से बैंकों को नए ग्राहकों को जोड़ने और इस सेगमेंट में बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने का मौका मिलेगा. इस सेगमेंट में अधिकतर फंडिंग प्रायोरिटी सेक्टर लेंडिंग के तहत आता है."
HDFC Bank कॉमर्शियल ट्रांसपोर्टेशन सेगमेंट में बड़ी हिस्सेदारी रखता है और पिछले 20 सालों से यूज्ड कॉमर्शियल गाड़ी खरीदने और कन्स्ट्रक्शन इक्विपमेंट खरीदने के लिए लोन दे रहा है.