Royal Enfield और Jawa के उड़ेंगे होश! सामने आई Harley Davidson की मेड इन इंडिया बाइक, ये होगी कीमत
Harley Davidson X 440 Unveil: कंपनी ने ये बाइक Hero MotoCorp के साथ मिलकर तैयार की है. बाइक का नाम है Harley Davidson X 440. इस बाइक का स्टायलिंग वर्क हार्ले-डेविडसन ने किया है.
Harley Davidson की पहली मेड इन इंडिया बाइक अनवील
Harley Davidson की पहली मेड इन इंडिया बाइक अनवील
Harley Davidson X 440 Unveil: इस साल 2 व्हीलर और 4 व्हीलर कई मामलों में सुर्खियों में रहने वाला है. एक के बाद एक कई गाड़ियों लॉन्च होने की कगार पर है. हाल ही में हार्ले-डेविडसन (Harley Davidson) ने अपनी पहली मेड इन इंडिया बाइक को पेश कर दिया है. कंपनी ने ये बाइक Hero MotoCorp के साथ मिलकर तैयार की है. बाइक का नाम है Harley Davidson X 440. इस बाइक का स्टायलिंग वर्क हार्ले-डेविडसन ने किया है और इसकी इंजीनियरिंग, टेस्टिंग और इसे पूरी तरह Hero MotoCorp ने डेवलेप किया है. हालांकि बाइक में DNA हार्ल डेविडसन का है. ऐसा बताया जा रहा है कि इस बाइक की लॉन्चिंग जुलाई में हो सकती है. बता दें कि ये बाइक भारतीय बाजार में मौजूद Royal Enfield और Jawa की बाइक को टक्कर दे सकती है.
Harley Davidson X 440 में इंजन
कंपनी ने बाइक में ऑयल कूल्ड, सिंगल सिलेंडर 440 सीसी का इंजन दिया गया है. इसके अलावा बाइक में LED हेडलाइट्स और फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट्स दिए गए हैं. कंपनी ने बाइक में डे-टाइम-रनिंग (DRL) लाइट्स का इस्तेमाल किया है, जिस पर Harley-Davidson लिखा हुआ है.
ये भी पढ़ें: Hyundai Exter की लॉन्च डेट आई सामने! 6 एयरबैग्स, इलेक्ट्रिक सनरूफ समेत मिल रहे हैं ये धमाकेदार फीचर्स
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
इसके अलावा बाइक में 6 स्पीड ट्रांसमिशन दिया जाएगा. इसके अलावा बाइक में डुअल चैनल ABS दिया जाएगा. बता दें कि कंपनी ने अभी तक बाइक की मैक्सिमम पावर और मैक्सिमम टॉर्क के बारे में जानकारी नहीं दी है. हालांकि इसके डिजाइन की बात करें तो ये बाइक रोडस्टर जैसी मालूम होती है.
Harley Davidson में मिलेंगे ये फीचर्स
फ्रंट में हैडलैम्प्स दिए हैं. फ्यूल टैंक, अलॉय व्हील्स, LED टेललैम्प्स जैसे फीचर्स दिए हुए हैं. कंपनी की ओर से जारी की गई तस्वीरों में देखने को मिल रहा है कि बाइक में CEAT टायर के बजाय MRF टायर का इस्तेमाल किया गया है. बाइक की आगे की तरफ 18 इंच का टायर और पिछले हिस्से में 17 इंच का टायर देखने को मिलता है.
इस महीने होगी लॉन्च, जानिए क्या होगी कीमत
बता दें कि Harley Davidson की ये बाइक जुलाई महीने में लॉन्च हो सकती है. ऐसी संभावना है कि इस बाइक को 2.5 लाख से 3 लाख रुपए के बीच उतारा जा सकता है. लॉन्च के बाज ये बाइक Royal Enfield और Jawa की बाइक्स को टक्कर दे सकती है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:19 AM IST