Guerrilla 450 Vs Harley Davidson 440 Vs Triumph 400: रॉयल एनफील्ड ने हाल ही में एक और बाइक को इंडियन मार्केट में लॉन्च किया था. कंपनी ने 450 सीसी इंजन सेगमेंट में Guerrilla 450 को लॉन्च किया था. इस बाइक का इंडियन मार्केट में कई सारी बाइक के साथ मुकाबला होने वाला है. इस बाइक की शुरुआती कीमत 2.39 लाख है और कंपनी ने इस बाइक को तीन वेरिएंट के साथ पेश किया है. बता दें कि रॉयल एनफील्ड आयशर मोटर्स की सब्सिडियरी कंपनी है और बाइक मार्केट में काफी पॉपुलर है. एनालिस्ट का मानना है कि हर महीने इस बाइक की दो हजार से तीन हजार यूनिट बिकने की संभावना है. 

Hero और बजाज की 400 सीसी सेगमेंट को देगी टक्कर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 का सीधा मुकाबला हीरो मोटोकॉर्प और बजाज ऑटो की 400 सीसी सेगमेंट वाली बाइक के साथ होने वाला है. कंपनी ने इस बाइक को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया है. इसमें एनॉलॉग, डैश और फ्लैश जैसे वेरिएंट शामिल है. ये कंपनी की स्ट्रीट नेकेड बाइक है, जो कंपनी की मोस्ट अवेटेड बाइक में से एक है. 

इंडिया मार्केट में इस बाइक का सीधा मुकाबला दो बाइक के साथ होने वाला है. इसमें Harley Davidson 440 और Triumph Speed 400 शामिल हैं. ये दोनों बाइक 400 सीसी सेगमेंट में आती हैं और इन दोनों का सीधा मुकाबला रॉयल एनफील्ड की गुरिल्ला के साथ होना है. 

Guerrilla 450 का इन बाइक से होगा मुकाबला

Content Guerilla 450 Harley Davidson 440 Triumph Speed 400
कीमत  ₹2.39 लाख ₹2.39 लाख ₹2.24 लाख
वजन  185 kg  190.5 kg 176 kg
ग्राउंड क्लियरेंस 169 mm 170 mm 170 mm
फ्यूल कैपिसिटी 11 लीटर 13.5 लीटर  13 लीटर
लंबाई 2090 mm  2168 mm 2056 mm
माइलेज 29.5 kmpl 35 kmpl 30 kmpl

Guerrilla 450 Vs Harley Davidson 440 Vs Triumph 400 में इंजन

पावरट्रेन की बात करें तो 452 सीसी का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन मिलता है. ये बाइक 8000 RPM पर 39.52 bhp की मैक्सिमम पावर और 40 न्यूटन मीटर का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है. इसके अलावा ट्रायम्फ 400 में 398.15 cc का लिक्विड कूल्ड, 4 वॉल्व, सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है. ये इंजन 8000 rpm पर 40ps की मैक्सिमम पावर और 6500 rpm पर 37.5 Nm का टॉर्क देता है. वहीं हार्ले डेविडसन में 440 सीसी का सिंगल सिलेंडर एयर कूल इंजन दिया गया है. ये इंजन 27 hp की पावर और 38 nM का टॉर्क जनरेट करता है.