इस इलेक्ट्रिक व्हीकल के घट गए दाम! कंपनी ने अर्बन ट्रांसपोर्टेशन के लिए लिया बड़ा फैसला
कंपनी का दावा है कि ये इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर बेस्ट इन क्लास फीचर्स के साथ आती है. इसमें कस्टमर को कंफर्ट, एफिशियंसी और इनोवेशन सबका समावेश मिलता है.
ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने अपनी थ्री व्हीलर सब्सिडियरी सेगमेंट के पॉपुलर प्रोडक्ट Greaves Eltra City पर दाम घटाने का ऐलान किया है. कंपनी ने अपने इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर पैसेंजर व्हीकल Greaves Eltra City की कीमतों को घटाने की घोषणा की है. बता दें कि भारी डिमांड और कस्टमर की ओर से मिले पॉजिटिव रिस्पॉन्स के बाद अब कंपनी ने इस प्रोडक्ट के दाम को घटा दिया है. कंपनी का दावा है कि ये इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर बेस्ट इन क्लास फीचर्स के साथ आती है. इसमें कस्टमर को कंफर्ट, एफिशियंसी और इनोवेशन सबका समावेश मिलता है. बता दें कि कंपनी ने साल की शुरुआत में इस प्रोडक्ट को लॉन्च किया था और उसके बाद से कस्टमर की तरफ से प्रोडक्ट को खूब प्यार मिला है.
सिंगल चार्ज पर 160 किमी की रेंज
कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, Eltra City अपने सेगमेंट में एक ऐसा प्रोडक्ट है, जो सबसे ज्यादा रेंज देता है. ये व्हीकल सिंगल चार्ज पर 160 किमी की रेंज देने का दावा करता है. इसमें 10.8 kwh की लिथियम आयन बैटरी मिलती है और 9.6 किलोवॉट की मोटर दी गई है. ये मोटर 49 न्यूटन मीटर का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है.
Eltra City में बेहतरीन फीचर्स
कंपनी ने इस प्रोडक्ट में हिल होल्ड असिस्ट्स समेत कई सारे फीचर्स दिए हैं. ताकि ड्राइवर की राइड कंफर्टेबल हो और अर्बन और सेमी अर्बन रोड पर कोई दिक्कत ना हो. फीचर्स की बात करें तो इस थ्री व्हीलर में 6.2 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर मिलता है, जो रियल टाइम इन्फोर्मेशन और नेविगेशन में मदद करता है. कंपनी ने बैटरी पर 3 साल की वारंटी दी है, जिसे 5 साल तक एक्सटेंड कर सकते हैं.
कंपनी के डायरेक्टर ने जताई खुशी
इस मौके पर Greaves Electric Mobility 3W (GEM 3 W) के डायरेक्टर विजय कुमार ने कहा कि कंपनी अर्बन ट्रांसपोर्टेशन में क्रांति लाने को तत्पर है. हमारा फोकस सस्टेनेबल और एफिशिएंट मोबिलिटी सॉल्यूशन्स प्रोवाडइ करना है. बता दें कि प्राइस कटौती के बाद अब ये प्रोडक्ट मात्र 3.66 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) में मिलेगा.