लाखों सरकारी कर्मचारियों को सरकार ने दिया तोहफा, सेंट्रल गवर्नमेंट इम्प्लॉइज के बराबर मिलेगा यह लाभ
यूपी के लाखों सरकारी कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है. मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों की नई पेंशन व्यवस्था के तहत केंद्र के योगदान को 10 फीसदी से बढ़ाकर 14 फीसदी कर दिया है.
यूपी के लाखों सरकारी कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है. मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों की नई पेंशन व्यवस्था के तहत केंद्र के योगदान को 10 फीसदी से बढ़ाकर 14 फीसदी कर दिया है. इसके बाद यूपी सरकार ने भी इसे अपने यहां लागू करने का फैसला किया है. समाचार एजेंसी आईएएएनएस की खबर के मुताबिक यूपी सरकार केंद्र की 31 जनवरी, 2019 की अधिसूचना को अपने यहां भी लागू करेगी.
खबर के मुताबिक यूपी सरकार ने अपने कर्मचारियों के संबंध में यह निर्णय लिया है कि अंशदायी पेंशन योजना (राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली-NPS) के तहत कर्मचारी द्वारा पूर्ववत् वेतन और महंगाई भत्ते के 10 प्रतिशत के समतुल्य धनराशि का मासिक अंशदान किया जाएगा. आगामी 1 अप्रैल से राज्य सरकार अथवा संबंधित स्वायत्तशासी संस्था व निजी शिक्षण संस्था द्वारा वेतन और महंगाई भत्ते के 14 प्रतिशत के बराबर नियोक्ता का अंशदान किया जाएगा.
इस संबंध में अपर मुख्य सचिव, वित्त विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, यह आदेश सरकारी कर्मचारी और राज्य सरकार द्वारा वित्त पोषित स्वायत्तशासी संस्थाओं एवं सरकार से सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं के कर्मचारियों पर समान रूप से लागू होगा.