Tata Motors को राहत! S&P ग्लोबल ने अपग्रेड की कंपनी की रेटिंग, अर्निंग्स में सुधार का असर
रेटिंग एजेंसी S&P ग्लोबल रेटिंग्स ने टाटा मोटर्स (Tata Motors) की इनकम में सुधार और कर्ज के बोझ को घटाने की कवायदों के चलते आउटलुक को स्टेबल मानते हुए कंपनी की रेटिंग में बदलाव किया है.
रेटिंग एजेंसी S&P ग्लोबल रेटिंग्स ने टाटा मोटर्स (Tata Motors) की इनकम में सुधार और कर्ज के बोझ को घटाने की कवायदों के चलते आउटलुक को स्टेबल मानते हुए कंपनी की रेटिंग में बदलाव किया है. इसे स्टेबल आउटलुक के साथ ‘BB’ कर दिया गया है. इससे पहले टाटा मोटर्स को एजेंसी ने ‘BB-’ की रेटिंग दी थी.
S&P रेटिंग्स के मुताबिक, ‘BB’ ग्रेड नियर टर्म कम अस्थिरता को दर्शाती है. हालांकि, इसमें कई मौजूदा अनिश्चितताओं के साथ प्रतिकूल व्यापार, फाइनेंशियल और इकोनॉमिक कंडीशंस प्रभावित करने का जोखिम होता है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
रेटिंग एजेंसी ने बयान में कहा कि भारत में टाटा मोटर्स की परिचालन परिस्थितियों विशेषकर उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी जगुआर लैंड रोवर ऑटोमोटिव पीएलसी (जेएलआर) की परिचालन परिस्थितियों में सुधार के चलते आने वाले 12 से 18 माह में कंपनी के लिए कैश फ्लो मजबूत होगा.
Tata Motors का कैश फ्लो होगा बेहतर
S&P ग्लोबल रेटिंग्स ने कहा, ‘‘इसलिए हमने टाटा मोटर्स और उसकी पैरेंट सब्सिडियरी टीएमएल होल्डिंग्स के लिए लॉन्ग टर्म रेटिंग्स को 'BB-' से सुधार कर 'BB' कर दिया है.’’ इसमें कहा गया कि स्थिर रेटिंग आउटलुक का मतलब यह है कि टाटा मोटर्स का कैश फ्लो आने वाले 12-18 महीने में बेहतर होता जाएगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:55 PM IST