Mahindra की Alturas, Marazzo और Scorpio पर बंपर डिस्काउंट, 1 लाख रुपये तक हुए सस्ते
जिन कारों पर आप डिस्काउंट की उम्मीद भी नहीं कर सकते थे अभी उन पर भी अच्छे ऑफर्स मिल रहे हैं. Maruti Brezza और Tata Tiago को छोडि़ए, अभी नई लॉन्च हुई Mahindra Alturas और Marazzo पर भी डिस्काउंट मिल रहा है.
दिसंबर का महीना कार खरीदने के लिए सबसे उपयुक्त होता है. लगभग सभी कंपनियों के डीलर स्टॉक क्लियर करने के लिए दिसंबर के दौरान डिस्काउंट ऑफर करते हैं. जिन कारों पर आप डिस्काउंट की उम्मीद भी नहीं कर सकते थे अभी उन पर भी अच्छे ऑफर्स मिल रहे हैं. Maruti Brezza और Tata Tiago को छोडि़ए, अभी नई लॉन्च हुई Mahindra Alturas और Marazzo पर भी डिस्काउंट मिल रहा है.
Mahindra Alturas पर 1 लाख रुपये तक का डिस्काउंट
Mahindra Alturas पर दिसंबर के दौरान 1 लाख रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है. आपको बता दें कि महिंद्रा की यह एसयूवी हाल ही में लॉन्च हुई थी. इसकी प्रतिद्वंद्वी Toyota Fortuner पर भी 1.25 लाख रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है.
Mahindra Marazzo पर 15,000 रुपये तक का डिस्काउंट
दिसंबर महीने में Mahindra Marazzo पर 15,000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है. Mahindra की यह MPV Toyota Innova Crysta की प्रतिद्वंद्वी है जिस पर फिलहाल 1 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है.
Mahindra की दूसरी कारों पर मिल रहा है इतना डिस्काउंट
Rushlane की एक रिपोर्ट के अनुसार, Mahindra Bolero पर 50,000 रुपये, TUV300 पर 65,000 रुपये, TUV300 Plus पर 70,000 रुपये, KUV100 NXT पर 79,000 रुपये, XUV500 पर 80,000 रुपये और Scorpio पर 85,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है.