अमेरिकी बाइक निर्माता कंपनी Harley-Davidson जल्द ही अपनी नई बाइक Harley-Davidson LiveWire बाजार में उतारने जा रही है. इस बाइक में आपको तेल के खर्च की चिंता नहीं करनी होगी. दरअसर यह एक इलेक्ट्रिक बाइक है. लेकिन अब तक इलेक्ट्रिक बाइक में स्पीड, पिकअप आदि को ले कर बाइक प्रेमियों में खासी रुचि नहीं रही है. लेकिन यह मोटरसाइकिल बाइक प्रेमियों की सोच बदल सकती है. आइये जानते हैं इस बाइक की खूबियों के बारे में ...

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस बाइक की यह रह सकती है कीमत

Harley-Davidson LiveWire की कीमतों के बारे में कंपनी की ओर से अब तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. लेकिन कई ऑटोमोबाइल वेबसाइट्स व मैग्जीनों के अनुसार इस बाइक की कीमत लगभग 20 लाख रुपये तक रह सकती है. कंपनी इन बाइक को 2019 में बाजार में लाने की योजना पर काम कर रही है. हलांकि अब तक यह किस दिन लांच होगी इस को ले कर अब तक कोई घोषणा नहीं हुई है.

बेहतरीन है इसकी आवाज

Harley-Davidson LiveWire की आवाज बेहतरीन होने का अनुमान है. कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार इस गाड़ी के मोटर व ड्राइव बेल्ट को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि इसकी आवाज व पिच बढ़ जाती है. ऐसे में एक्सीलेटर लेने पर ये गाड़ी बेहतरीन आवाज करती है.

इस गाड़ी की हैं कई खूबियां

Harley-Davidson LiveWire के कुल 07 मॉडल तैयार किए गए हैं. इस बाइक में आपके लिए म्यूजिक, जीपीएस व टच स्क्रीन इनफोटेंटमेंट सिस्टम जैसी खूबियां दी गई हैं. वहीं इस गाड़ी में इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के चलते मेंटिनेंस की समस्या भी कम रहती है. इस गाड़ी के पहिए 17 इंच के हैं. गाड़ी में स्पोट्स टायर दिए गए हैं. इस गाड़ी में एंटी लॉक ब्रेक दिए गए हैं.

ऐसे की जा सकेगी यह गाड़ी चार्ज

Harley-Davidson LiveWire बाइक को चार्ज करने के लिए आपको किसी विशेष चार्जिंग इक्यूपमेंट की जरूरत नहीं है. कंपनी के अनुसार बाइक मे लेवल 1 का चार्जर है. इसे किसी भी सामान्य घर में लगे बोर्ड से चार्ज किया जा सकता है. गाड़ी में लगा चार्जर फास्ट चार्जर है जो कुछ ही देर में गाड़ी को चार्ज कर देता है.