फोर्ड इंडिया का अपने बंद होने वाले प्लांट्स के मजदूरों के लिए योजनाओं का एलान, जानें कर्मचारियों की प्रतिक्रिया
Ford India news: चेन्नई फोर्ड कर्मचारी संघ (CFEU) ने कहा कि वह प्लांट्स को बंद करने के फोर्ड इंडिया के फैसले को स्वीकार नहीं करता.
फोर्ड ने साणंद में इंजन प्लांट्स का ऑपरेशन जारी रखने का फैसला किया है.(फाइल फोटो: जी न्यूज)
फोर्ड ने साणंद में इंजन प्लांट्स का ऑपरेशन जारी रखने का फैसला किया है.(फाइल फोटो: जी न्यूज)
Ford India news: फोर्ड इंडिया के मैनेजमेंट ने उन कर्मचारियों के लिए योजना बनाई है, जो इसके प्लांट्स बंद होने से प्रभावित होंगे. आपको बता दें कि फोर्ड अपने तीन प्लांट बंद कर रहा है जिनमें 2 चेन्नई में और 1 गुजरात में हैं. 9 सितंबर को फोर्ड इंडिया ने घोषणा की थी कि वह 2021 की चौथी तिमाही तक साणंद में गाड़ियों की असेंबली और 2022 की दूसरी तिमाही तक चेन्नई में गाड़ी और इंजन मैन्युफैक्चरिंग को बंद कर देगी. वहीं फोर्ड ने साणंद में इंजन प्लांट्स का ऑपरेशन जारी रखने का फैसला किया है.
परेशान हैं फोर्ड के कर्मचारी
साणंद कर्मचारी संघ के महासचिव नयन कटेशिया ने न्यूज एजेंसी IANS से कहा कि, सोमवार को साणंद प्लांट के मैनेजमेंट ने उनके साथ चर्चा की. वे जानना चाहते थे कि क्या प्लांट्स को बंद करने के कंपनी के फैसले पर हमारा कोई सवाल है. उनके मुताबिक, मैनेजमेंट के पास कोई जवाब नहीं था और उन्होंने कहा कि वे वापस लौटेंगे. प्रोडक्शन लाइनों पर बची हुई कारों की असेंबली को पूरा करने का काम किया जा रहा है, जबकि इंजन प्लांट चल रहा है.
5,300 कर्मचारियों के सामने अनिश्चित भविष्य
इस बीच चेन्नई फोर्ड कर्मचारी संघ (CFEU) ने एक बयान में कहा कि वह प्लांट्स को बंद करने के फोर्ड इंडिया के फैसले को स्वीकार नहीं करता है. CFEU ने कंपनी मैनेजमेंट से अपील की है कि कारखाने के प्रस्तावित खरीदार के साथ चेन्नई प्लांट्स में मजदूरों के लिए रोजगार एनश्योर करें. कंपनी प्रबंधन मंगलवार को सीएफईयू के अधिकारियों के साथ बैठक कर रहा है. यूनियन के अधिकारियों ने कहा कि फोर्ड के भारत छोड़ने के फैसले से लगभग 5,300 कर्मचारियों और मजदूरों के लिए अनिश्चित भविष्य होगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
साणंद में हैं फोर्ड के करीब 2000 मजदूर
यूनियन के अधिकारियों के मुताबिक फोर्ड इंडिया के चेन्नई प्लांट में करीब 2700 सहयोगी (स्थायी कर्मचारी) और करीब 600 कर्मचारी हैं. कटेशिया ने कहा कि, साणंद में मजदूरों की संख्या लगभग 2,000 होगी. फोर्ड इंडिया ने कहा था कि साणंद इंजन प्लांट में 500 से ज्यादा कर्मचारी हैं. जो एक्सपोर्ट के लिए इंजन का प्रोडक्शन करता है, और लगभग 100 कर्मचारी पार्ट्स के डिस्ट्रूीब्यूशन और कस्टमर सपोर्ट का समर्थन करते हैं. भारत में फोर्ड के कारोबार का समर्थन करना जारी रखेंगे. फोर्ड इंडिया के मुताबिक, इसके फैसले से करीब 4,000 कर्मचारियों के प्रभावित होने की आशंका है.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
06:46 PM IST