Ford की भारतीय बाजार में होगी वापसी, 2 साल पहले कहा था गुड बाय
Ford दो साल बाद भारतीय बाजार में दोबारा आने की तैयारी में है. कंपनी चेन्नई मैन्युफैक्चरिंग यूनिट को दोबारा शुरू करने की तैयारी में है. फिलहाल यहां से एक्सपोर्ट किया जाएगा.
Ford Motor भारतीय बाजार में फिर से दस्तक देने की तैयारी में है. 2 साल पहले कंपनी ने भारत को अलविदा कह दिया था. कंपनी ने तमिलनाडु सरकार को लेटर ऑफ इंटेंट जारी किया है. इसमें उसने कहा कि चेन्नई में कंपनी अपने मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का इस्तेमाल एक्सपोर्ट के लिए करेगी. कंपनी ने 2021 में कहा था कि वह भारत में वाहनों का विनिर्माण बंद कर देगी, लेकिन अब उसने तमिलनाडु सरकार को एक आशय पत्र (एलओआई) दिया है, जिसमें निर्यात के लिए विनिर्माण हेतु चेन्नई संयंत्र का उपयोग करने के इरादे की पुष्टि की गई है.
पिछले दिनों अमेरिका गए थे स्टालिन
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन पिछले दिनों अमेरिका गए थे जहां फोर्ड के टॉप लीडर्स के साथ उनकी मुलाकात हुई थी. स्टालिन ने कहा था कि दोनों पार्टी के बीच बातचीत जारी है. कंपनी को वापस अपना कामकाज शुरू करने की अपील की गई है. बता दें फोर्ड इंडिया ने 2021 में डोमेस्टिक सेल्स बंद कर दी थी. 2022 में कंपनी ने एक्सपोर्ट को भी बंद कर दिया और अपना कारोबार पूरी तरह समेट लिया था.
फोर्ड भारत को महत्वपूर्ण बाजार के रूप में देखता है
फोर्ड इंटरनेशनल मार्केट ग्रुप के अध्यक्ष के हार्ट ने कहा, “इस कदम का उद्देश्य भारत के प्रति हमारी पर्यावरण अनुकूल प्रतिबद्धता दिखाना है क्योंकि हम नए वैश्विक बाजारों की सेवा के लिए तमिलनाडु में उपलब्ध विनिर्माण विशेषज्ञता का लाभ उठाने का इरादा रखते हैं.” कंपनी ने कहा कि इस रणनीतिक कदम के तहत कंपनी की महत्वाकांक्षी 'फोर्ड+ विकास योजना' के तहत वैश्विक बाजारों में निर्यात के लिए विनिर्माण पर ध्यान केंद्रित करने के लिए सुविधा का पुनःनिर्माण किया जाएगा. हालांकि, उसने कहा कि विनिर्माण के प्रकार और अन्य विवरणों के बारे में आगे की जानकारी का खुलासा उचित समय पर किया जाएगा. फोर्ड ने कहा कि उसकी हालिया घोषणा भारत को अपने वैश्विक परिचालन के लिए एक महत्वपूर्ण बाजार के रूप में देखने की कंपनी की प्रतिबद्धता की पुष्टि करती है.
वर्तमान में तमिलनाडु में 12000 लोग काम करते हैं
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
वर्तमान में फोर्ड के 12000 लोगों की टीम तमिलनाडु में कार्यरत हैं. मैन्युफैक्चरिंग यूनिट शुरू होने के बाद अगले कुछ सालों में यह संख्याबल 2500-3000 तक बढ़ जाने की उम्मीद है. तमिलनाडु के उद्योग मंत्री टी आर बी राजा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने 'ब्रांड तमिलनाडु' को उसके शीर्ष स्थान पर फिर से स्थापित करने के लिए भरपूर प्रयास किए हैं, जिसका लाभ दिख रहा है. राजा निवेशकों को लुभाने के लिए मुख्यमंत्री एम के स्टालिन के साथ अमेरिका के दौरे पर हैं.
(भाषा इनपुट के साथ)
08:12 PM IST