Auto Sales: त्योहारी मांग से यात्री वाहनों की थोक बिक्री सितंबर में रिकॉर्ड ऊंचाई पर, Maruti ने रच दिया इतिहास
Auto Sales in September: ऑटो इंडस्ट्री में सितंबर में कुल 3,63,733 वाहनों की बिक्री हुई, जो किसी भी महीने में अभी तक का सर्वाधिक है. इससे पहले सर्वाधिक आंकड़ा अगस्त, 2023 में रहा था, जब 3,60,700 वाहनों की बिक्री हुई थी.
Auto Sales in September: भारत में वाहन विनिर्माताओं ने मौजूदा त्योहारी सीजन (Festive Season) में मजबूत मांग को पूरा करने के लिए डीलरों को स्टॉक भेज दिया, जिससे यात्री वाहनों की थोक बिक्री सितंबर में रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई. वाहन उद्योग में सितंबर में कुल 3,63,733 वाहनों की बिक्री हुई, जो किसी भी महीने में अभी तक का सर्वाधिक है. इससे पहले सर्वाधिक आंकड़ा अगस्त, 2023 में रहा था, जब 3,60,700 वाहनों की बिक्री हुई थी.
मारुति सुजुकी, हुंदै और टोयोटा ने सितंबर, 2023 में अपनी अब तक की सबसे अच्छी मासिक थोक बिक्री दर्ज की जब उन्होंने मौजूदा त्योहारी सीजन के कारण मजबूत मांग को पूरा करने के लिए विक्रेताओं को सप्लाई बढ़ा दी.
मारुति ने दर्ज किया सबसे ज्यादा मासिक बिक्री का आंकड़ा
मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) की सितंबर में कुल वाहन बिक्री सालाना आधार पर 3% बढ़कर 1,81,343 यूनिट्स रही, जो उसका एक महीने में बिक्री का सबसे ऊंचा आंकड़ा है. देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता कंपनी ने सितंबर, 2022 में 1,76,306 कारों की थोक बिक्री की थी.
ये भी पढ़ें- मशरूम की खेती पर पाएं ₹10 लाख की सब्सिडी, जानिए आवेदन का प्रोसेस
मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी (मार्केटिंग एंड सेल्स) शशांक श्रीवास्तव ने कहा, यह निश्चित रूप से भारतीय यात्री वाहन इतिहास में किसी भी वर्ष में सितंबर में अब तक का सबसे अधिक है. यह अब तक किसी भी महीने में सबसे ज्यादा. उन्होंने कहा कि सितंबर में थोक बिक्री में बढ़ोतरी हुई है क्योंकि विक्रेता 14 अक्टूबर से शुरू हो रहे त्योहारी सीजन के लिए तैयार हैं.
हुंदै मोटर इंडिया (Hyundia Motor India) ने सितंबर में उसकी कुल थोक बिक्री सालाना आधार पर 13% बढ़कर 71,641 इकाई हो गई. देश की दूसरी सबसे बड़ी कार विनिर्माता कंपनी ने बताया कि यह उसकी सर्वाधिक मासिक बिक्री है. कंपनी की घरेलू बिक्री 9% बढ़कर 54,241 यूनिट हो गई, जो सितंबर 2022 में 49,700 यूनिट थी.
ये भी पढ़ें- Agri Business Idea: कम लागत में शुरू करें इस फल की खेती, बाजार में है भारी डिमांड, होगी बंपर कमाई
टाटा मोटर्स, महिंद्रा की बिक्री बढ़ी
टाटा मोटर्स (Tata Motors) की कुल घरेलू बिक्री सितंबर में सालाना आधार पर 2% बढ़कर 82,023 इकाई रही. पिछले साल सितंबर में यह 80,633 इकाई थी. महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) लिमिटेड की सितंबर में स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (SUV) सेगमेंट में बिक्री अभी तक की सर्वाधिक रही. कंपनी ने इस सेगमेंट में 20% बढ़ोतरी के साथ 41,267 वाहनों की बिक्री की, जबकि सितंबर, 2022 में यह 34,262 इकाई थी।
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) की कुल थोक बिक्री सितंबर में सालाना आधार पर 53% बढ़कर 23,590 यूनिट हो गई. यह कंपनी की मासिक बिक्री का सबसे ऊंचा आंकड़ा है.
एमजी मोटर इंडिया (MG Motor India) की खुदरा बिक्री सितंबर में सालाना आधार पर 31% बढ़कर 5,003 इकाई रही है. होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड ने सितंबर 2023 में घरेलू बाजार में सालाना आधार पर 13% की बढ़ोतरी के साथ 9,861 वाहनों की बिक्री की.