एसयूवी Jeep भी खरीद सकते हैं ऑनलाइन, बुकिंग के लिए कंपनी ने शुरू किया Touch Free प्लेटफॉर्म
अगर आप प्रीमियम जीप (Jeep) के फैन हैं और ऐसी जीप खरीदना चाहते हैं तो लॉकडाउन में भी आपके लिए खास मौका है. दिग्गज ब्रांड फिएट क्राइसलर ऑटोमोबाइल्स (Fiat Chrysler Automobiles) की जीप की बुकिंग करा सकते हैं.
अगर आप प्रीमियम एसयूवी मॉडल जीप (Jeep) के फैन हैं और इसे खरीदना चाहते हैं तो लॉकडाउन में भी आपके लिए खास मौका है. दिग्गज ब्रांड फिएट क्राइसलर ऑटोमोबाइल्स (Fiat Chrysler Automobiles) की एसयूवी मॉडल जीप की बुकिंग करा सकते हैं. एफसीए (FCA) ने जीप की ऑनलाइन बुकिंग भारत में शुरू कर दी है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, कंपनी ने शनिवार को कहा कि आने-जाने पर लगे बैन के बीच उसके ग्राहकों को शोरूम पर आने की जरूरत नहीं है.
खबर के मुताबिक, कंपनी ने बयान में कहा कि उसकी इस ऑनलाइन ‘टच फ्री’ (Touch Free) सुविधा के जरिये ग्राहक शोरूम में आए बिना जीप की बुकिंग कर सकते हैं. ग्राहकों को ‘टेस्ट ड्राइव’ के लिए सैनिटाइज्ड जीप उनके घर के दरवाजे पर उपलब्ध कराई जाएगी.
एफसीए इंडिया (FCA India) के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर पार्थ दत्ता ने कहा, हमारी कमिटमेंट ग्राहकों को जीप तक पहुंच उपलब्ध कराने की है. ग्राहकों के लिए स्वस्थ्य, सुरक्षित और सुविधाजनक तरीके से जीप की बिक्री को हमने ऑनलाइन सुविधा शुरू की है. उन्होंने कहा कि ग्राहकों के लिए इस सुविधा का इस्तेमाल करना बेहद आसान होगा. अपने घर पर रहकर ही जीप की बुकिंग कर सकते हैं और उसकी डिलिवरी ले सकते हैं.
जीप की बुकिंग के लिए ग्राहकों को अपनी डीटेल्स जैसे कॉन्टैक्ट, एड्रेस, पंसद की गाड़ी का नाम, कलर, पावरट्रेन ट्रांसमिशन की जानकारी ऑनलाइन सबमिट करनी होगी. कन्फर्मेशन के बाद ऑनलाइन पेमेंट ऑप्शन पर बुकिंग अमाउंट पेमेंट करना होता है. इससे आपका एक यूजर आईडी क्रिएट होगा जिसे आपके शहर के डीलर के पास भेजा जाएगा और वहां का एग्जीक्यूटिव ग्राहक से बाकी चीजों के लिए संपर्क करेगा.
Zee Business Live TV
इससे पहले कई कार कंपनियों ने भी ऑनलाइन कारें खरीदने की ऑफर पेश किया है. कंपनियां कार की होम डिलिवरी फैसिलिटी भी कर रही हैं. बता दें, बीते महीने लॉकडाउन की वजह पूरे ऑटो सेक्टर में बिक्री शून्य रही. इससे कंपनियों के बिजनेस पर बड़ा असर पड़ा है. मई महीने में भी लॉकडाउन को बढ़ाए जाने से बिक्री को लेकर सही अंदाजा मुश्किल है.