1 दिसंबर तक नहीं लगाया FASTag तो क्या होगा? जानिए फास्टैग से जुड़ी जरूरी बातें
नेशनल इलेक्ट्रानिक टोल कलेक्शन प्रोग्राम के तहत सरकार ने 1 दिसंबर, 2019 से पूरे देश में सभी प्रकार के मोटर वाहनों में फास्टैग लगाना अनिवार्य कर दिया है.
फास्टैग सिस्टम के जरिए आप टोल प्लाज पर बिना रुके अपना टोल टैक्स भर सकते हैं.
फास्टैग सिस्टम के जरिए आप टोल प्लाज पर बिना रुके अपना टोल टैक्स भर सकते हैं.
कैश के बिना इलेक्ट्रानिक टोल पेमेंट के लिए 1 दिसंबर से फास्टैग जरूरी होगा. स्टेट हाईवे और शहरी टोल प्लाजा पर फास्टैग से टोल स्वीकार किया जाएगा. नेशनल इलेक्ट्रानिक टोल कलेक्शन प्रोग्राम के तहत सरकार ने 1 दिसंबर, 2019 से पूरे देश में सभी प्रकार के मोटर वाहनों में फास्टैग लगाना अनिवार्य कर दिया है. सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बीते महीने सभी वाहनों पर दिसंबर से फास्टैग (Fastags) को लागू करने का ऐलान किया था.
डबल होगा टोल चार्ज
राष्ट्रीय हाईवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने देशभर में इलेक्ट्रानिक टोल कलेक्शन सिस्टम शुरू किया है. इलेक्ट्रानिक टोल कलेक्शन सिस्टम या फास्टैग स्कीम भारत में साल 2014 में शुरू की गई थी. धीरे-धीरे इसे देशभर के टोल में शुरू किया जा रहा है. 1 दिसंबर से अगर आपके वाहन पर FASTag नहीं लगा होगा तो टोल का भुगतान डबल लिया जाएगा. FASTag नहीं लगाने वालों से डबल चार्ज वसूला जाएगा.
क्या है Fastag?
फास्टैग सिस्टम के जरिए आप टोल प्लाज पर बिना रुके अपना टोल टैक्स भर सकते हैं. इसके लिए आपको अपने वहान पर फास्टैग लगाना होगा. आप यह टैग किसी भी ऑफिशियल टैग जारीकर्ता या बैंक से खरीद सकते हैं. कुछ इलाकों में फास्टैग पेट्रोल पंप पर भी मिल रहे हैं.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
कैसे काम करता है फास्टैग?
टोल प्लाज पर ऑटोमैटिक ट्रांजेक्शन के लिए वाहनों की विंडस्क्रीन पर फास्टैग लगाया जाता है. इसमें रेडियो फ्रिक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFDI) लगा होता है. वाहन के टोल पर पहुंचते ही प्लाज पर लगा सेंसर आपकी गाड़ी पर लगे फास्टैग को स्कैन करता है. इसके बाद फास्टैग अकाउंट से टोल का पेमेंट हो जाता है.
SMS से मिली जानकारी
फास्टैग लगे वाहन जैसे ही टोल प्लाजा को पार करेंगे, वैसे ही फास्टैग अकाउंट से पैसे कटने की जानकारी रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर SMS के जरिए मिलेगी. फास्टैग अकाउंट में पैसे खत्म होने पर इसे फिर से रिचार्ज करना होता है. फास्टैग की वैलिडिटी 5 साल तक होगी. पांच साल के बाद फिर से नया फास्टैग लगाना पड़ेगा.
कैसे रिचार्ज होगा फास्टैग?
फास्टैग को कई तरह से रिचार्ज किया जा सकता है. इसके लिए अकाउंट को क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग से जोड़कर रिचार्ज कर सकते हैं. फास्टैग अकाउंट को आप मिनिमम 100 रुपए और अधिकतम 1 लाख रुपए से रिचार्ज कर सकते हैं. पेटीएम जैसे मोबाइल वॉलेट से भी इसे रिचार्ज किया जा सकता है.
कहां से खरीदा जा सकता है फास्टैग
2017 के बाद बनी सभी नई कारों में फास्टैग लगकर आ रहा है. बैंक के अलावा टोल प्लाजा, रिटेल पीओएस लोकेशंस के अलावा बैंक और ई-कॉमर्स वेबसाइट और माई फास्टैग ऐप से फास्टैग खरीदा जा सकता है.
फास्टैग के लिए किन डॉक्यूमेंट्स की है जरूरत
फास्टैग अकाउंट खोलने के लिए आपको इन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत होगी.
- वाहन का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC)
- वाहन मालिक की पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
- केवाईसी के लिए डॉक्यूमेंट्स, एड्रेस प्रूफ
01:23 PM IST