Automobile news: देश में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से लोग परेशान हैं. कई शहरों में पेट्रोल रुपये 100 प्रति लीटर के करीब पहुंच चुका है. इसलिए कई लोग अपने Vehicle के लिए पारंपरिक ईधन विकल्पों को छोड़कर दूसरे ऑप्शंस को तलाश रहे हैं. वहीं गोवा बेस्ड इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्टअप कबीरा मोबिलिटी ने हाल ही में अपनी बाइक्स KM 3000 और KM 4000 लॉन्च किया है. कंपनी का दावा है कि ये बाइक फुल चार्ज होने पर 150 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज देती है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कबीरा मोबिलिटी की शानदार इलेक्ट्रिक बाइक (Kabira Mobility's electric bike)

कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक गोवा बेस्ड इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्टअप ने हाल ही में अपनी बाइक्स KM 3000 और KM 4000 को लॉन्च किया है. इन बाइक्स की खासियत लुक्स के साथ-साथ इनकी परफोर्मेंस भी है. कंपनी का दावा है कि Kabira KM400 इस समय भारतीय बाजार में मौजूदा इलेक्ट्रिक बाइक्स में सबसे तेज तर्रार है. कंपनी ने इसमें एक 4kWh की क्षमता का बैटरी पैक और 6kWh की क्षमता का BLDC इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया है.

150 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज (Driving range up to 150 km)

यह बाइक अपने दो राइडिंग मोड्स की मदद से फुल चार्ज होने पर 150 किलोमीटर तक चलेगी. वहीं स्पोर्ट मोड में इसके 90 किलोमीटर तक चलने की क्षमता है. इसकी टॉप स्पीड 120 किलोमीटर प्रतिघंटा है. खास बात ये है कि बाइक महज 3.3 सेकेंड में ही 40 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ सकती है.

ग्राहकों के बीच आकर्षण का केंद्र (Center of attraction among customers)

कबीरा मोबिलिटी की इन बाइक्स को लॉन्च हुए अभी एक महीना भी नहीं हुआ है. लेकिन इनके फीचर्स, लुक्स और दमदार स्पीड की वजह यह ग्राहकों के बीच आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. कंपनी का दावा है कि इन दोनों बाइक्स की बुकिंग लांच होने के महज 4 दिन बाद ही 5 हजार पहुंच गई और ये आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. 

बैटरी और चार्जिंग (Battery and charging)

KM3000 और KM4000 इलेक्ट्रिक बाइक्स को दो मोड पर चार्ज करने का ऑप्शन दिया गया है. इको मोड पर, बाइक में दिए हुए पॉवर पैक को पूरी तरह से चार्ज करने में 6 घंटे 30 मिनट लगते हैं. जबकि बूस्ट मोड पर, बाइक की बैटरी को सिर्फ 50 मिनट में 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है. दोनों बाइक में LFP (लिथियम आयन) बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है. और इसे एक यूनिवर्सल टाइप 2 चार्जर की मदद से चार्ज किया जाता है. KM 3000 की कीमत 1,26,990 रुपये और KM 4000 की 1,36,990 रुपये रखी गई हैं. दोनों कीमतें गोवा में बाइक की एक्स-शोरूम की हैं.  

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें