इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली इंडियन कंपनी Sokudo बिजनेस एक्सपेंशन पर ज्यादा फोकस कर रही है. कंपनी ने ऐलान किया है कि आने वाले समय में कंपनी देशभर में 100 नए शोरूम खोलेगी. ये शोरूम इस साल के अंत तक खोले जाएंगे. कंपनी ने बताया है कि दिसंबर 2024 तक इन सभी शोरूम को देश में खोला जाएगा ताकि लोगों को इस कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में जानकारी मिल सके. कंपनी ने बताया कि अगले 6 महीने में 20 नए फ्लैगशिप स्टोर्स खोले जाने हैं. ये स्टोर्स दिल्ली, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में कंपनी अपनी पहुंच बढ़ाने के लिए खोलेगी. हर स्टोर का मिनिमम एरिया 1500 प्लस स्क्वायर फीट होगा और कुछ लोकेशन पर इन स्टोर्स का एरिया 2000 स्क्वायर फीट किया जाएगा. 

कंपनी के प्रोडक्ट्स होंगे शोकेस

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी ने बताया कि इन शोरूम पर कंपनी के सभी प्रोडक्ट्स को शोकेस किया जाएगा. कंपनी का मानना है कि इन नए फ्लैगशिप स्टोर्स के जरिए 2024 के अंत तक कंपनी की सेल्स 60 फीसदी के आसपास हो जाएगी. इस प्लान्ड एक्सपेंशन के साथ कंपनी का लक्ष्य इलेक्ट्रिक टू व्हीलर में 5 फीसदी मार्केट शेयर पकड़ने का है. 

मार्केट प्रेजेंस पर कंपनी का फोकस

कंपनी के सीएमडी प्रशांत वशिष्ठ ने इस मौके पर कहा कि ये स्टोर्स हमारे लॉन्ग टर्म एक्सपेंशन प्लान में काफी पहले समय से जुड़े हुए थे. इसके जरिए हम अपना मार्केट प्रेजेंस बढ़ाने पर फोकस करेंगे. उन्होंने आगे कहा कि अभी हम फ्लैगशिप स्टोर खोलने के चरण में है और दिल्ली, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र जैसे मुख्य लोकेशन पर बढ़ती ईवी डिमांड को पूरा करना हमारा लक्ष्य है. 

ये प्रोडक्ट्स होंगे शोकेस

इन नए स्टोर में कंपनी अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को शोकेस करेगी. इसके अलावा कंपनी के कंपोनेंट्स को भी शामिल किया जाएगा, जिसमें वायरिंग, हारनेस और कंट्रोलर्स शामिल है. इसके अलावा ब्रांड एक्सपीरियंस का भी फायदा मिलेगा. वहीं कंपनी के ISI-certified हेलमेट्स को भी शोकेस किया जाएगा.