Electric Scooter Bajaj Chetak की बुकिंग रुकी, 48 घंटे में ही बदलना पड़ा फैसला
Electric Scooter Bajaj Chetak booking: कंपनी की ओर से 13 अप्रैल को ‘गुड़ी पड़वा’ के शुभ दिन सुबह 9 बजे से बुकिंग की शुरुआत की गई, जिसको कस्टमर्स की तरफ से काफी उत्साहजनक प्रतिक्रिया मिली.
Electric Scooter Bajaj Chetak booking: बजाज ऑटो (Bajaj Auto) के इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक की बुकिंग (Bajaj Chetak booking) पहले दो दिनों में कराने से चूक गए तो आपको अब थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा. दरअसल, अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक (Electric Scooter Bajaj Chetak) के लिए बुकिंग शुरू होने के 48 घंटे के भीतर बजाज ऑटो ने इस स्कूटर की बुकिंग को रोक दिया है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, सप्लाई चेन की अनिश्चितताओं को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने यह कदम उठाया है.
13 अप्रैल को शुरू हुई थी बुकिंग (Booking started on April 13)
खबर के मुताबिक, कंपनी की ओर से 13 अप्रैल को ‘गुड़ी पड़वा’ के शुभ दिन सुबह 9 बजे से बुकिंग की शुरुआत की गई, जिसको कस्टमर्स की तरफ से काफी उत्साहजनक प्रतिक्रिया मिली. ग्राहक पहले आओ पहले पाओ (First come first serve) के आधार पर चेतक को ऑनलाइन बुकिंग (Electric scooter Chetak Online Booking) कर सकते थे. कंपनी ने अपने एक ताजा बयान में, कहा कि उसे बेंगलुरु (Bangaluru) और पुणे (Pune) में चेतक के लिए बुकिंग फिर से खोलने के बाद शानदार प्रतिक्रिया मिली है.
बड़ी संख्या में कन्फर्म ऑर्डर भेजे गए (A large number of confirmed orders sent)
बजाज ऑटो ने कहा कि ग्राहकों की ओर से बड़ी संख्या में कन्फर्म ऑर्डर भेजे गए जिसके बाद कंपनी को 48 घंटों के भीतर बुकिंग स्वीकार करना रोकना पड़ा. कंपनी आपूर्ति की स्थिति की समीक्षा करेगी और बुकिंग के अगले दौर की अनाउंसमेंट करेगी.
TRENDING NOW
(ऑफिशियल वेबसाइट)
बयान के मुताबिक, पिछले साल, कोविड-19 महामारी के चलते पैदा हुए हालात से कस्टमर्स के लिए अचानक वेटिंग पीरियड और लंबी हो गई थी. इन अड़चनों के बावजूद, बजाज ने बुकिंग कैंसिल किये जाने के कम मामले देखे.
पुणे और बेंगलुरु में शानदार सपोर्ट (Great support in Pune and Bangaluru)
इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक की बुकिंग को लेकर बजाज ऑटो लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक, राकेश शर्मा ने कहा कि हम पुणे और बेंगलुरु में चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए बुकिंग फिर से खोलने पर शानदार प्रतिक्रिया पाकर बेहद खुश हैं. हम इन दो शहरों में अपने ग्राहकों को उनके धैर्य और अब इस जोरदार प्रतिक्रिया के लिए धन्यवाद देते हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.
06:10 AM IST