महंगे ईंधन और बढ़ते प्रदूषण को कम करने के उद्देश्य से नीति आयोग ने देश में इलेक्ट्रिक कारों को बढ़ावा देने के लिए एक खास योजना बनाई है. इससे आप महज 30 रुपये खर्च कर 22 किलोमीटर तक का सफर कर सकेंगे. अच्छी बात यह है कि इस योजना को प्रधानंत्री कार्यालय से भी मंजूरी मिल गई है. आयोग की इस योजना के तहत इलेक्ट्रिक वाहनों के रजिस्ट्रेशन, रोड चार्ज में छूट मिल सकती है. आयोग की इस योजना में राज्य सरकारों को ऐसे वाहनों पर छूट उपलब्ध कराने को कहा गया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

30 रुपये में 22 किलोमीटर

योजना के मुताबिक आप महज 30 रुपये के टॉप अप से 22 किलोमीटर तक गाड़ी चला सकेंगे. 30 रुपये के टॉप अप के लिए आपको 15 मिनट का समय देना होगा. मनी भास्कर की खबर के मुताबिक, ईईएसएल के एमडी सौरभ कुमार ने कहा कि हम दिल्ली में सार्वजनिक पार्किंग स्पेस और अन्य जगहों पर फास्ट चार्जिंग स्टेशन बनाएंगे. क्योंकि इलेक्ट्रिक कार की बिक्री तभी बढ़ेगी जब चार्जिंग स्टेशन लोगों की नजरों में कई जगह दिखने लगेंगे. कुमार का कहना है कि इलेक्ट्रिक कार को फुल चार्ज करने में 90 मिनट लगेंगे.

मोबाइल ऐप से कर सकेंगे चार्ज

कंपनी का कहना है कि दिल्ली के कुछ खास जगहों पर मार्च 2019 तक ही करीब 84 स्टेशन बनेंगे. इन इलाकों में खान मार्केट, जसवंत प्लेस और एनडीएमसी के अन्य इलाकों में ये 84 चार्जिंग स्टेशन लगाए जाएंगे. इसका इस्तेमाल करने वाले मोबाइल ऐप या इलेक्ट्रिक फाई से चार्जिंग कर सकेंगे. यूजर अपना एक स्लॉट भी चुन सकते हैं.

 

फोटो साभार - पिक्साबे

इन कंपनियों के वाहन होंगे शामिल 

इन चार्जिंग स्टेशन पर शुरुआत में टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा के वाहन शामिल होंगे. इलेक्ट्रिक दोपहिया या तिपहिया वाहन की चार्जिंग के लिए 15 वाट के चार्जर का इस्तेमाल किया जाएगा. इसके अलावा अन्य इलेक्ट्रिक वाहनों के चार्जिंग के लिए भी स्पेस रहेगा. खबर के मुताबिक, चार्जिंग स्टेशन भारत डीसी-0001 आधारित इलेक्ट्रिक मॉडल पर आधारित होंगे.