CNG यानी कि कंप्रेस्ड नैचुरल गैस को गाड़ियों में फ्यूल की तरह इस्तेमाल किया जाता है. ये ग्राहकों को पेट्रोल और डीजल की तुलना में काफी किफायती पड़ जाता है. साथ ही ये पर्यावरण के लिए भी एक बेहतर विकल्प है. इससे प्रदूषण तो बेहद कम होता ही है साथ ही पेट्रोल से सस्ता होने के कारण भी इसे अब ज्यादा यूज किया जाने लगा है. सरकार भी CNG के इस्तेमाल को बढ़ावा देती है. इन सब के अलावा भी आप कुछ छोटी-छोटी ट्रिक्स से अपना फ्यूल और पैसा बचा सकते हैं. आइये जानते हैं कैसे.

1.    टैंक को न करें ओवर फिल 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पेट्रोल और डीजल के टैंक को ओवरफिल न करने की सलाह दी जाती है क्योंकि ऐसा करने से एक्स्ट्रा फ्यूल निकल कर गिर जाता है. और इससे फ्यूल की बर्बादी होती है. इसलिए CNG के टैंक को ओवेरफिल नहीं करना चाहिए. 

2.    AC और हीटर का यूज 

सामान्य पेट्रोल या डीजल के व्हीकल की तरह ही अगर आप CNG गाड़ी में हीटर या AC हमेशा खुला रखेंगे तो इससे आपके फ्यूल की खपत पर असर आएगा. क्योंकि ac और हीटर काफी ज्यादा फ्यूल का यूज करते हैं. इसलिए मॉडरेट तरह से इनका इस्तेमाल कर आप ये खपत बचा सकते हैं.

3.    पावरट्रेन पर प्रेशर 

किसी भी फ्यूल वाली गाड़ी में टायर पर आने वाला प्रेशर बेहद जरूरी होता है. अगर टायर में प्रेशर कम होता है तो ऐसे में पॉवरट्रेन पर प्रेशर बढ़ जाता है. इससे तेल की होने वाली खपत में इजाफा होता है. इसलिए हमेशा टायर प्रेशर को एक सही लेवल तक रखना चाहिए. 

4.    गैस का रखें ख्याल 

अगर आपके पास CNG व्हीकल है तो आपको इस बात का खास ख्याल रखना चाहिए कि गैस टैंक पूरी तरह से बंद है या नहीं. कई बार गैस फ्यूल टैंक से बाहर लीक होने के कारण भी गैस की खर्च होती रहती है. जब भी आप अपनी कार को पार्क करें तो इस बात का भी खास ध्यान रखें कि कार को सीधा धूप में खड़ा न करें. कहीं पेड़ के नीचे या फिर शेड में ही खड़ा करें. सीढ़ी धूप आने से भी गाड़ी पर असर पड़ता है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें