New Car Care Tips: मौजूदा समय में कार खरीदना किसी के लिए बड़ी बात नहीं है. कंपनियां भी अब ग्राहकों की जरूरतों को समझ रही हैं और कम कीमत में ज्यादा फीचर्स दे रही हैं. इसी बात का ताज़ा उदाहरण है Hyundai Exter. इस कार में 6 एयरबैग स्टैंडर्ड फीचर के तौर पर मिल रहे हैं, जबकि कार की शुरुआती कीमत 5.99 लाख रुपए (एक्स-शोरूम कीमत) है. ऐसे में नई कार जब भी खरीदें तब कुछ बातों का खास ख्याल रखना जरूरी है. कार एक तरह की मशीन है और इंजन का कार का सबसे अहम हिस्सा होता है. ऐसे में कार का ध्यान रखना बेहद जरूरी है. इतना ही नहीं, कोई भी कार लाखों में आती है तो आमजन के लिए नई कार काफी मायने रखती है. ऐसे में अगर आपने भी हाल ही में कोई कार खरीदी है या खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो पहले यहां जान लें कि नई कार का ख्याल कैसे रखा जाए?

समय पर करवाएं सर्विस

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कार की सर्विस कराना जरूरी है. लेकिन बार-बार नहीं, समय-समय पर. कार के मैनुअल पर बताया जाता है कि आपको अपनी कार की सर्विस कब-कब करानी है. उसी के मुताबिक अपनी कार की सर्विस कराएं. बता दें कि कंपनियों की ओर से शुरुआत में कार सर्विस फ्री में दी जाती है. फ्री सर्विस पूरी होने के बाद कंपनियां अगली सर्विस के लिए चार्ज करती हैं. अगर समय-समय पर कार सर्विस करवाएंगे तो कार के अंदर के पार्ट्स में होने वाले नुकसान इसे कार को बचाया जा सकता है. 

ओवरलोड करने से बचें

नई कार खरीदने के बाद उसे अपना घर ना मान लें. कार में उतना ही सामान भरें, जितनी जगह हो. किसी भी वाहन में ओवरलोडिंग करने से बचना चाहिए. ओवरलोडिंग करने से कार के माइलेज और इंजन पर काफी असर पड़ता है. 

ओवरस्पीडिंग से होगी गड़बड़

किसी भी वाहन को ओवरस्पीडिंग के साथ नहीं चलाना चाहिए. इससे एक्सीडेंट होने का खतरा बढ़ सकता है लेकिन नई कार मे खास तौर पर ध्यान देना चाहिए. नई कार को ओवरस्पीडिंग के साथ नहीं चलाना चाहिए. इंजन के कई पार्ट्स नए होने के वजह से सही से सेट नहीं हो पाते और ओवरस्पीडिंग की वजह से वो खराब हो सकते हैं. कुछ किलोमीटर तक कार को चलाने और पहले और दूसरी सर्विस के पूरा होने के बाद ये पार्ट्स सेटल हो जाते है. 

ऑफ्टर मार्केट एक्सेसरीज़ का रखें ध्यान

कई बार लोग कार खरीदकर बाहर से कार में कुछ-कुछ सामान लगवाकर उसे मोडिफाई करने की कोशिश करते हैं. हालांकि कुछ पार्ट्स के लिए सही है लेकिन कुछ पार्ट्स या एक्सेसरीज बाहर से लगवाना भारी पड़ सकता है. कई बार ऐसा होता है ये कि पार्ट्स आपकी गाड़ी से मेल नहीं खाते तो ऐसे में आपकी कार को नुकसान पहुंच सकता है. अगर आप कोई ऐसा पार्ट लगवा रहे हैं, जो आपकी कार के मूल रूप को बदल रहा है तो ऐसा करने से बचना चाहिए. इससे कार पर मिलने वाली वारंटी खत्म हो सकती है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें