Dhanteras के दिन घर आ रही नई कार; डिलिवरी से इन बातों का जरूर रखें ध्यान, नहीं तो...
आमतौर पर लोग जब कार की डिलिवरी लेने जाते हैं कि तो लापरवाही के चक्कर में कुछ ना कुछ गलती कर देते हैं, जिनका हर्जाना बाद में उठाना पड़ता है. आपके साथ ऐसा ना हो और कार की डिलिवरी सुखद तरीके से हो जाए.
दिवाली के मौके पर कई लोगों ने कार खरीदी होगी और हो सकता है कि आज यानी धनतेरस के दिन आपकी कार घर पर डिलिवरी हो रही हो. ऐसे में घर पर कार के डिलिवर होने पर कुछ बातों का ध्यान रख लेना जरूरी है. कार की डिलिवरी बहुत खुशी की बात है. आमतौर पर लोग जब कार की डिलिवरी लेने जाते हैं कि तो लापरवाही के चक्कर में कुछ ना कुछ गलती कर देते हैं, जिनका हर्जाना बाद में उठाना पड़ता है. आपके साथ ऐसा ना हो और कार की डिलिवरी सुखद तरीके से हो जाए, इसके लिए इन 4 बातों का खास ख्याल रखें और कार की डिलिवरी लेते वक्त इन्हें फॉलो जरूर करें.
डिलिवरी के बाद चेक जरूरी
मैन्युफैक्चरिंग प्लांट से शोरूम तक आने तक कार कई रूट्स से गुजरती है. इसमें मैन्युफैक्चरिंग प्लांट से स्टॉक यार्ड तक आना, वहां से ट्रक में लोड कर लंबी दूरी तय करना है और फिर शोरूम में आना शामिल है. इस दौरान नई कार में कई बार स्क्रैच लगने की संभावना हो सकती है तो जब भी आप कार की डिलिवरी ले रहे हो उसको चारों तरफ से अच्छे से देख लें और हो सके तो इंटीरियर में भी चेक कर ले.
गाड़ी को जरूर करें स्टार्ट
कार को बाहर से चेक करने के बाद इसके इंटीरियर को तो चेक करें ही लेकिन साथ में कार को चलाकर जरूर देखें. कार का स्टार्ट करके चेक करें, एसी चेक करें. इसके अलावा दूसरे फीचर्स चेक करें. अगर गलती से कोई दिक्कत निकलती है तो शोरूम जाकर इसकी जानकारी दें.
कार के डॉक्यूमेंट का रखें ख्याल
नई गाड़ी के डॉक्यूमेंट्स बहुत जरूरी होते हैं. नई कार की डिलिवरी ले रहे हैं तो कोशिश करें कि पहले ही डॉक्यूमेंट्स मिल जाएं. इससे ये होगा कि डिलिवरी के वक्त आपका टाइम बच जाएगा और गाड़ी की डिलिवरी बिना किसी टेंशन के होगी
टायर का जरूर रखें ध्यान
अगर कई दिनों तक कार स्टॉक यार्ड में रखी है तो इससे टायर पर प्रेशर दिख सकता है. इसलिए डिलिवरी लेते समय कार के टायर को जरूर ध्यान रखना चाहिए. वैसे तो कार के टायर पर इनकी मैन्युफैक्चरिंग डेट होती है. अगर ये एक साल से ज्यादा पुराना है तो इसकी जानकारी शोरूम को जरूर देनी चाहिए.