दिल्लीवालों को मिला एक और तोहफा, अब यात्रा करना होगा और आसान
देश की राजधानी दिल्ली में रहने वाले लागों के लिए यात्रा करना सोमवार से कुछ और आसान हो जाएगा. दरअसल दिल्ली सरकार का परिवहन विभाग सोमवार को एक कॉमन मोबिलिटी कॉर्ड जारी कर रहा है. इस कार्ड का नाम ONE रखा गया है.
देश की राजधानी दिल्ली में रहने वाले लागों के लिए यात्रा करना सोमवार से कुछ और आसान हो जाएगा. दरअसल दिल्ली सरकार का परिवहन विभाग सोमवार को एक कॉमन मोबिलिटी कॉर्ड जारी कर रहा है. इस कार्ड का नाम ONE रखा गया है. इस कॉर्ड की लांचिंग दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोट राजघाट स्थित क्लस्टर बस डीपो में करेंगे. इस मौके पर दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के प्रबंध निदेशक भी उपस्थित रहेंगे. इस कार्ड का प्रयोग DTC की सेवाओं व DMRC की सेवाओं में किराए के भुगतान के लिए किया जा सकेगा.
क्या है ONE कार्ड
दिल्ली सरकार की ओर से एक खास तरह का कार्ड जारी किया गया है जिसे One Delhi. One Ride थीम के आधार पर तैयार किया गया है. इस कार्ड का प्रयोग दिल्ली में लोग दिल्ली मेट्रो में यात्रा के दौरान व DTC की बसों में यात्रा के दौरान किराए के भुगतान के लिए प्रयोग कर सकते हैं.
इन सेवाओं में भी भविष्य में प्रयोग होगा ये कार्ड
दिल्ली सरकार के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोट ने इस मौके पर कहा कि दिल्ली सरकार का प्रयास है कि आने वाले समय में डीएमआरसी की बसों व दिल्ली में चलने वाले ऑटो व अन्य परिवहन के साधनों में भी इस कार्ड का प्रयोग कर किराये का भुगतान किया जा सके. उन्होंने इस मौके पर कहा कि इसी तरह के कार्ड दुनिया के कई बड़े पश्चिमी देशों में चलते हैं.
यहां उपलब्ध होंगे ये कार्ड
डीएमआरसी की ओर से जारी किए जाने वाले नए कार्ड ये One कार्ड ही होंगे. वहीं DTC के केंद्रों से भी ये कार्ड उपलब्ध हो सकेंगे. इस कार्ड का ट्रायल फरवरी में शुरू हुआ था जो सफल रहा. दिल्ली मेट्रो की ओर से कार्ड के जरिए किराए का भुगतान करने पर दी जाने वाली छूट इस कार्ड पर भी जारी रहेगी.