खरीदनी है क्रूज़र और बजट है ₹2 लाख से कम, Royal Enfield से लेकर Yezdi तक में मिल रहे हैं ये बेहतरीन ऑप्शन
Cruiser Bike Under ₹2 Lakh: क्रूज़र बाइक का जन्म तो वैसे 1970 में हो गया था लेकिन मौजूदा समय में यूथ के बीच क्रूज़र बाइक काफी ज्यादा पॉपुलर है. रॉयल एनफील्ड से लेकर येजडी (Royal Enfield- Yezdi) तक कई कंपनियां भारत में ग्राहकों को क्रूज़र बाइक का ऑप्शन दे रही हैं.
Cruiser Bike Under ₹2 Lakh: बाइक खरीदने का प्लान है और वो भी क्रूज़र तो यहां आपके पास 5 ऐसे दमदार ऑप्शन्स हैं, जिनकी कीमत 2 लाख रुपए से भी कम है. क्रूज़र बाइक का जन्म तो वैसे 1970 में हो गया था लेकिन मौजूदा समय में यूथ के बीच क्रूज़र बाइक काफी ज्यादा पॉपुलर है. रॉयल एनफील्ड से लेकर येजडी (Royal Enfield- Yezdi) तक कई कंपनियां भारत में ग्राहकों को क्रूज़र बाइक का ऑप्शन दे रही हैं. इसमें बजाज एवेंजर, रॉयल एनफील्ड की हंटर और Yezdi की रोडस्टर भी शामिल है. क्रूज़र बाइक इसलिए भी पॉपुलर हैं, क्योंकि इन बाइक की सीट काफी आरामदायक होती है और राइडिंग पोजीशन भी आरामदायक होती है. इस तरह की बाइक लंबी दूरी तय करने के लिए बनाई जाती है.
Yezdi Roadster
ये एक क्रूज़र बाइक है. कंपनी ने बाइक में 334 सीसी का इंजन दिया है. 21.80 किलोवाट का मैक्सिमम पावर और 28.95 Nm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी ने 8 कलर वेरिएंट में इस गाड़ी को उपलब्ध किया है. कंपनी ने सिंगल सिलेंडर, 4 स्ट्रॉक, लिक्विड कूल्ड इंजन दिया है. खास बात ये है कि इस बाइक में ट्विन एग्जॉस्ट दिया गया है. कंपनी ने 12.5 लीटर कैपिसिटी का फ्यूल टैंक है. बाइक में डुअल चैनल ABS और दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक दिया गया है. बाइक की शुरुआती कीमत 2 लाख (एक्स-शोरूम) रुपए है.
MG Motor की सेल्स में 30% की बढ़ोतरी, Comet को अनवील करने के बाद कंपनी ने जताई उम्मीद
Bajaj Avenger Cruise 220
इस बाइक की एक्स-शोरूम शुरुआती कीमत 1.38 लाख रुपए है. बाइक में 220 सीसी का इंजन है, जो कि सिंगल सिलेंडर और ऑयल कूल्ड है. ये बाइक 18.7 bhp और 17.5 nM का टॉर्क जनरेट करता है. बाइक में सिंगल चैनल ABS दिया गया है. बाइक में 280 mm फ्रंट डिस्क ब्रेक दिया गया है.
Komaki Ranger
ये एक क्रूज़र इलेक्ट्रिक बाइक है. इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1.85 लाख रुपए है. ये बाइक 4 घंटे में 0-90 फीसदी तक चार्ज हो जाती है. इसकी रेंज 200-250 किलोमीटर तक है और इसकी टॉप स्पीड 70-80 किलोमीटर की है. कोमाकी रेंजर में 4kwh बैटरी पैक और एक इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, जो 5.3 Bhp आउटपुट देने में सक्षम है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें