Creta और Nexon को पावर और फीचर्स में कितना टक्कर देगी Citroen C3 Aircross AMT? जेब पर रहेगी कौन-सी फिट
Citroen C3 Aircross AMT Vs Creta Vs Nexon: कंपनी ने 12.84 लाख की शुरुआती कीमत के साथ इस कार को लॉन्च कर दिया है. अब मार्केट में इस कार का सीधा मुकाबला Hyundai Creta और Tata Nexon से है.
Citroen C3 Aircross AMT Vs Creta Vs Nexon: फ्रांस की कार मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी ने भारतीय बाजार में कंपिटिशन को बढ़ाने के लिए एक और गाड़ी लॉन्च कर दी है. हालांकि ये गाड़ी पहले से ही भारतीय बाजार में मौजूद थी और अब कंपनी ने इसका ऑटोमैटिक वेरिएंट लॉन्च कर दिया है. कंपनी का नाम है Citroen India और कंपनी ने हाल ही में Citroen C3 Aircross के ऑटोमैटिक वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने 12.84 लाख की शुरुआती कीमत के साथ इस कार को लॉन्च कर दिया है.
Citroen C3 Aircross AMT का सीधा मुकाबला
अब मार्केट में इस कार का सीधा मुकाबला Hyundai Creta और Tata Nexon से है. इसके अलावा और भी कई गाड़ियां हैं, जिनसे इस कार का मुकाबला है. ये मिड साइज एसयूवी है और अब ऑटोमैटिक वेरिएंट के साथ बाजार में उपलब्ध होगी. Citroen C3 Aircross AMT वेरिएंट Hyundai Creta और Tata Nexon के ऑटोमैटिक वेरिएंट से कितनी बेहतर है और कितनी पावन जनरेट करती है, इस खबर में पढ़ते हैं.
Citroen C3 Aircross AMT Vs Creta Vs Nexon: पावर में अंतर
Citroen C3 Aircross AMT के पावर स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो 1.2 लीटर 3 सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है, जो कि 109 bhp हॉर्सपॉवर और 205Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. कस्टमर्स को Citroen C3 Aircross में 17.5 किमी प्रति लीटर का माइलेज मिलता है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इसके अलावा Hyundai Creta की बात करें तो इसमें 1.5 लीटर का डीजल इंजन आता है, जो ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आता है. ये इंजन 116 पीएस की मैक्सिमम पावर और 250 Nm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है. वहीं Tata Nexon में 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलता है, जो 88.2 की मैक्सिमम पावर और 170 Nm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है. टाटा नेक्सॉन में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है
तीनों ही गाड़ियों की क्या है कीमत?
कीमत की बात करें तो Citroen C3 Aircross AMT को 12.84 लाख की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया है. इसके अलावा Hyundai Creta के ऑटोमैटिक वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 17.32 लाख रुपए से शुरू है और Tata Nexon के ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमत 11.69 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू है.
Citroen C3 Aircross एक 4.3 मीटर लंबी मिड साइज SUV है, जो कि 5+2 सीट ऑप्शन के साथ आती है. इसमें आपको 200 mm का ग्राउंड क्लियरेंस और 10 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलता है. Citroen C3 Aircross में 40 से ज्यादा स्मार्ट फीचर्स दिए गए हैं.
10:48 AM IST