Citroen की इलेक्ट्रिक कार की बढ़ रही डिमांड! अब इस कंपनी को सप्लाई होंगी 2000 यूनिट्स
Citroen eC3 Supply: सिट्रॉन इंडिया ने सोमवार को बयान में कहा कि दोनों कंपनियों ने एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसके तहत eC3 की पहली 100 इकाइयों को भेजा गया है.
Citroen eC3 Supply: फ्रांसीसी कार विनिर्माता कंपनी सिट्रॉन शहरी ई-परिवहन कंपनी सीएबी-ईईजेड इन्फ्रा टेक प्राइवेट लिमिटेड को अपने इलेक्ट्रिक वाहन ई-सी3 की 2,000 इकाइयों की आपूर्ति साल भर में करेगी. सिट्रॉन इंडिया ने सोमवार को बयान में कहा कि दोनों कंपनियों ने एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसके तहत eC3 की पहली 100 इकाइयों को भेजा गया है. इससे कैब-ई बेड़े में पहले से मौजूद 200 ई-सी3 इकाइयों की संख्या में और वृद्धि हो गई है, जिससे मुंबई और पुणे में परिचालन करने वाली कुल इकाइयों की संख्या 300 से अधिक हो गई है.
सिंगल चार्ज पर 320 किमी की रेंज
कैब-ई के निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) कुलदीप घोष ने कहा कि इस साझेदारी से न केवल हितधारकों को लाभ होगा बल्कि यह कैब-ई को इलेक्ट्रिक शहरी परिवहन बाजार में नेतृत्व की स्थिति में भी पहुंचाएगा. कंपनी के अनुसार, सिट्रॉन ई-सी3 एक बार चार्ज करने पर 320 किलोमीटर (एआरएआई-प्रमाणित) तक दौड़ सकती है. एक घंटे से भी कम समय में करीब पूरा चार्ज हो सकता है.
OHM E Logistics के साथ किया था करार
सिट्रॉएन इंडिया ने OHM E Logistics के साथ भी करार किया. हालांकि ये बीते महीने की बात है. इस करार के तहत कंपनी 1000 eC3 इलेक्ट्रिक कार की डिलिवरी करेगी. हालांकि ये डिलिवरी चरणबद्ध तरीके से होगी. कंपनी ने बताया कि चरणबद्ध तरीके के तहत OHM E Logistics को 1000 यूनिट्स की सप्लाई होगी.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
कंपनी इलेक्ट्रिक शेयर्ड मोबिलिटी सर्विस के तहत इन यूनिट्स की डिलिवरी करेगी. कंपनी चरणबद्ध तरीके से कार की डिलिवरी करेगी और 12 महीने में ये काम पूरा होगा. पहले चरण में हैदराबाद में 120 वाहनों की आपूर्ति की जाएगी जबकि शेष 880 वाहनों को अगले 12 महीनों में ओएचएम ई-लॉजिस्टिक्स अपने बेड़े में धीरे-धीरे शामिल करने की योजना बना रही है.
05:21 PM IST