खरीदनी है सेकंड हैंड Thar, Compass, Fortuner समेत कई कार! इन 2 शहरों में कंपनी ने खोला एसयूवी हब
Cars24 SUVs Hub Launched: उपभोक्ताओं की इसी बदलती पसंद को ध्यान में रखते हुए भारत की प्रमुख ऑटो टेक कंपनी CARS24 ने सेकंड हैंड एसयूवी कारों (Second Hand SUVs) के लिए देश के पहले एक्सक्लूसिव हब का लॉन्च किया है.
Cars24 SUVs Hub Launched: भारत में जिस तरह एसयूवी कारों की तरफ झुकाव बढ़ रहा है, उसकी अनदेखी नहीं की जा सकती. मौजूदा समय में ज्यादातर उपभोक्ता बड़ी कारों को पसंद कर रहे हैं. उपभोक्ताओं की इसी बदलती पसंद को ध्यान में रखते हुए भारत की प्रमुख ऑटो टेक कंपनी CARS24 ने सेकंड हैंड एसयूवी कारों (Second Hand SUVs) के लिए देश के पहले एक्सक्लूसिव हब का लॉन्च किया है. अभी कंपनी ने सेवाएं बंगलुरु और गुरुग्राम में शुरू की हैं. इन हब्स को खासतौर पर एसयूवी प्रशंसकों की ज़रूरत और पसंद को ध्यान में रखते हुए पेश किया गया है.
SUVs की बढ़ती डिमांड के लिए खोले हब
हाल ही में फीचर्स से भरपूर एसयूवी कारों की मांग तेज़ी से बढ़ी है, इंडस्ट्री की एक रिपोर्ट के मुताबिक वित्तीय वर्ष 2019 में इनका मार्केट शेयर 30 फीसदी था जो वित्तीय वर्ष 24 की पहले छह महीने में 59 फीसदी हो गया है. उपभोक्ताओं की बदलती पसंद एवं ज़रूरत के अनुसार विभिन्न कीमतों पर ढेरों विकल्प उपलब्ध होने की वजह से ये आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं.
यहां तक कि सेकंड हैंड कार में भी एसयूवी का क्रेज़ जारी है और FY21 के बाद से लगातार बढ़ रहा है. इन्हीं रूझानों को ध्यान में रखते हुए CARS24 के एक्सक्लूसिव एसयूवी- ओनली हब पेश किए गए हैं, हर हब में उपभोक्ताओं को 200 से अधिक कारों का एक्सेस और टॉप-टियर सलेक्शन मिलता है, जो एसयूवी प्रशंसकों को प्रीमियम अनुभव प्रदान करता है.
इन SUVs का मिलेगा एक्सेस
TRENDING NOW
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
CARS24 के एसयूवी हब में ब्रांड्स और मॉडल के कई सारे ऑप्शन्स हैं. उपभोक्ता अपने स्टाइल, पसंद और बजट को ध्यान में रखते हुए अपनी पसंदीदा कार चुन सकते है. इनमें कुछ लोकप्रिय मॉडल्स जिनकी मांग सबसे अधिक है. इसमें Scorpio N, Tata Harrier, MG Hector, Mahindra Thar, Toyota Fortuner, Skoda Kushaq, Jeep Compass, Hyundai Creta, Hyundai Venue, Kia Sonet, Seltos शामिल हैं.
जल्द दूसरे शहरों में भी खोलेगी हब
हब में आने वाले हर उपभोक्ता को व्यक्तिगत सहयोग एवं आफ्टर सेल्स सपोर्ट भी दिया जाता है. टियर 2 और टियर 3 शहरों में एसयूवी की बढ़ती मांग को देखते हुए CARS24 आने वाले कुछ महीनों में देश के अन्य शहरों में भी एसयूवी हब लेकर आएगी. वर्तमान में CARS24 देश भर के 180 से अधिक शहरों में मौजूद है.
यहां जानें इन हब का पता
बंगलुरू
गरूड़ मॉल, अशोक नगर
जीटी वर्ल्ड मॉल, चोलुरपाल्या
गुरूग्राम
शॉप 46, स्पेज़, प्लेटिनम टॉवर, सेक्टर 47
03:32 PM IST