इस ऑटोटेक कंपनी ने कार मालिकों के लिए ने पेश की नई सर्विस, मिलेंगे कई सारे फायदे
Cars24 Fourdoor Service: फोरडोर के साथ उपभोक्ता को यह जानकर मन की शांति मिलेगी कि उनकी कार विशेषज्ञ के हाथों में है और वे पूरी पारदर्शिता एवं विश्वसनीयता के साथ अपनी कार की सर्विस करा सकेंगे.
Cars24 Fourdoor Service: उपभोक्ताओं के लिए कार की खरीद के अनुभव को बेहतर बनाने के प्रयास में भारत की प्रमुख ऑटोटेक कंपनी CARS24 ने कार की मरम्मत एवं रखरखाव के लिए बेहतरीन सर्विस फोरडोर का लॉन्च किया है, जो विशेषज्ञों की देखभाल एवं असली पार्ट्स के साथ आपकी कार की लाइफ को बढ़ा देगी. उपभोक्ताओं को आफ्टर सेल्स का बेहतरीन अनुभव प्रदान करने के लिए कंपनी ने यह घोषणा की है. कार को बेचने से पहले इसे ट्रांसफोर्म करने की विशेषज्ञता क साथ CARS24 अब अपनी इस क्षमता का विस्तार कर रही है ताकि कार खरीदने वाले उपभोक्ता फोरडोर से अपनी कार की सर्विस करा सकें.
मल्टी ब्रांड सर्विस प्लेटफॉर्म के तौर पर करेगा काम
मल्टी-ब्रांड सर्विस प्लेटफॉर्म के रूप में फोरडोर सभी ब्राण्ड्स की कारों के लिए सेवाएं प्रदान करता है ताकि हर कार को सर्वोच्च गुणवत्ता की देखभाल मिले. फोरडोर के साथ उपभोक्ता को यह जानकर मन की शांति मिलेगी कि उनकी कार विशेषज्ञ के हाथों में है और वे पूरी पारदर्शिता एवं विश्वसनीयता के साथ अपनी कार की सर्विस करा सकेंगे.
सेकंड हैंड कार कैटेगरी की बात करें तो उपभोक्ताओं के लिए सबसे मुश्किल होता है अपनी कार की सर्विस और रिपेयर कराना. पिछले 12 महीनों में हमने अपने उपभोक्ताओं के साथ मिलकर मार्केट की खामियों को समझने का प्रयास किया और ऐसा समाधान लेकर आए हैं जो उनकी सभी ज़रूरतों को पूरा कर सके. फोरडोर अलसी स्पेयर पार्ट्स, समय पर एवं पारदर्शी सर्विस के साथ भारत में कार की देखभाल के तरीके को पूरी तरह से बदल देगा.
इन शहरों में सर्विस उपलब्ध
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मौजूदा समय में फोरडोर की सेवाएं सिर्फ गुरूग्राम में उपलब्ध हैं और कंपनी ने जल्द ही इसे अन्य बड़े शहरों में भी विस्तारित करने की योजना बनाई है. 3199 रुपए की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध सर्विस पैकेज के साथ फोरडोर मैनुफैक्चरर के निर्देशों को ध्यान में रखते हुए हर कार के लिए पैकेज पेश करता है.
कैसे करें इस सर्विस का इस्तेमाल
- CARS24 ऐप डाउनलोड/ अपडेट करें
- कार सर्विसेज़ कैटेगरी पर जाएं
- अपनी कार और पैकेज चुनें
- सर्विस शेड्यूल करें
- या वेबसाईट पर विज़िट करें: https://fourdoor.com/
11:24 AM IST