Tata Tiago NRG i-CNG: देश की पहली टफरोडर सीएनजी कार ने दी दस्तक, जानिए लुक्स, डिजाइन, कीमत से लेकर सबकुछ
Tata Tiago NRG i-CNG launched in India: टाटा मोटर्स ने भारतीय बाजार में अपनी टफरोडर सीएनजी पेश कर दी है. इस स्टोरी में जानिए कार की कीमत, डिजाइन और लुक्स के बारे में.
Tata Tiago NRG iCNG: इंडियन ऑटो मैन्यूफैक्चुरर टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने मंगलवार यानी 22 नवंबर को नई टाटा टियागो NRG CNG कार लॉन्च की है. कंपनी ने इस न्यूली लॉन्च टियागो का नाम 'Game Changer रखा है. टाटा मोटर्स कार ने ट्वीट कर जानकारी दी है, 'पेश करते हैं, द इंप्रेसिव, द गेम चेंजर, ऑल न्यू टियागो NRG CNG. भारत के पहले टफरोडर सीएनजी के साथ अपने ऑफ-रोडिंग को एक्सपीरियंसेस करने का मौका मिलेगा.'
कैसे करें बुकिंग
कंपनी ने इस iCNG कार की शुरुआती कीमत 7.39 लाख रुपए रखी है. इंट्रस्टेड कस्टमर्स इस कार की बुकिंग कंपनी की ऑफिशियल साइट 'Visit https://cars.tatamotors.com/cars/tiago to book now' से कर सकते हैं.
Tata Tiago NRG की कीमत
न्यू लॉन्च इस कार को दो वेरिएंट्स के साथ पेश किया गया है. Tiago XT NRG iCNG की एक्स-शोरूम कीमत 7,39,900 और Tiago NRG iCNG की कीमतय़ 7,79,900 रुपए है.
Tata Tiago NRG कलर ऑप्शन
कंपनी की ऑफिशियल साइट के मुताबिक, Tata Tiago NRG को 4 कलर ऑप्शंस के साथ उतारा है. इन्हें आप fक्लाउडी ग्रे, फायर रेड, पोलर व्हाइट और फॉरेस्टा ग्रीन कलर में खरीद सकते हैं.
लुक और डिजाइन
Tata Tiago NRG, टियागो हैचबैक पर आधारित एक स्यूडो-क्रॉसओवर कही जा सकती है. Tiago NRG i-CNG कार के पेट्रोल वर्जन की तरह ही फॉक्स स्किड प्लेट्स के साथ चारों तरफ बॉडी क्लैडिंग के साथ आती है. कार में ब्लैक रूफ, ब्लैक ORVM (ओआरवीएम), रूफ रेल्स, फॉग लाइट्स और डुअल-टोन अलॉय व्हील्स भी हैं. NRG के CNG वर्जन में वही डिजाइन थीम मिलता है.
सेफ्टी फीचर
इस बीच, यात्री सुरक्षा के लिए, हैचबैक का यह लेटेस्ट वर्जन iCNG तकनीक से लैस है, जिसके साथ गैस रिसाव की स्थिति में वाहन ऑटोमैटिक तरीके से CNG से पेट्रोल मोड में जा सकता है. साथ ही इसके दोनों वैरिएंट में डुअल एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), कॉर्नर स्टेबिलिटी कंट्रोल, रियर पार्किंग असिस्टेंस सेंसर के साथ एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) जैसे अहम सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं
कैसे करें Tata Tiago NRG iCNG की ऑनलाइन बुकिंग
Step 1: सबसे पहले टाटा मोटर्स की ऑफिशियल साइट - https://cars.tatamotors.com or https://cars.tatamotors.com/cars/tiago/cng पर विजिट करें.
Step 2: इसके बाद "Brand" ऑप्शन पर क्लिक करें और होम पेज पर मौजूद 'Tiago' ऑप्शनल पर क्लिक करें.
Step 3: अब "Book Online" के ऑप्शन पर क्लिक करें.
Step 4: अब यहां मांगी गई City, Dealer, Variant, Colour जैसी डीटेल्स डालें.
Step 5: अब सब्मिट कर दें.
Step 7: अब आपकी Tata Tiago iCNG बुक हो जाएगी.