Tata Tiago EV Booking: Tata Motors ने सोमवार को नई इलेक्ट्रिक कार टाटा टियागो ईवी की बुकिंग को शुरू कर दिया है. बुकिंग खुलने के साथ लोगों में इसकी बुकिंग को लेकर होड़ मच गया है. टाटा मोटर्स ने बताया कि उसकी वेबसाइट में अस्थाई रूप से कुछ गड़बड़ियां आ गईं क्योंकि लोगों Tiago.Ev का काफी क्रेज है. टाटा टियागो ईवी की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 8.49 लाख रुपये है. कार के टॉप वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत 11.79 लाख रुपये है. यह कार एक बार फुल चार्ज होने पर 315 किलोमीटर तक का सफर पूरा कर सकती है. यह कार 5.7 सेकेंड में 0-60 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेती है. Tata Tiago.EV मॉडल के लिए डिलीवरी अगले साल जनवरी से शुरू होने की उम्मीद है.

टाटा मोटर्स ने कहा- हजारों बुकिंग आ रहे

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टाटा मोटर्स (Tata Motors) पैसेंजर्स के एमडी शैलेश चंद्र ने एक बयान में कहा कि हमारी डीलरशिर और वेबसाइट पर मिल रहे रिस्पॉन्स से हम बहुत खुश हैं. हजारों कस्टमर्स एक साथ बुकिंग के लिए आ रहे हैं, जिसके कारण हमारी वेबसाइट स्लो हो गई है. हालांकि यह अब ठीक हो चुका है. कस्टमर्स को हुई असुविधा के लिए खेद है. उन्होंने कहा कि कस्टमर्स के सभी इन्क्वायरी और बुकिंग से जुड़ी समस्यायों का समाधान किया जा रहा है.

 

पहले 10 हजार कस्टमर्स को मिलेंगे ये बेनिफिट्स

टाटा मोटर्स ने बताया कि Tata Tiago EV के पहले 10,000 कस्टमर्स के लिए इसे 8.49 लाख रुपये से 11.79 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच की शुरूआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया है. यह कंपनी के इलेक्ट्रिक व्हीकल रेंज में सबसे किफायती वाहन है. 

कैसे होगी Tata Tiago EV की बुकिंग

टाटा मोटर्स के ईवी Tata Tiago.EV की बुकिंग के लिए कस्टमर्स इसकी ऑफिशियल वेबसाइट tiagoev.tatamotors.com पर विजिट कर सकते हैं. इसके लिए आपको 21 हजार रुपये की टोकन मनी देनी होगी. इसके अलावा आप टाटा के डीलरशिप पर जाकर भी जाकर नई इलेक्ट्रिक कार टाटा टियागो ईवी की बुकिंग (TATA TIAGO EV booking) करा सकते हैं.