TATA की इलेक्ट्रिक कार की बिक्री हुई 35 हजार के पार, कंपनी ने जश्न में इंस्टाग्राम पर किया Mahindra को लेकर ट्रोल
TATA electric car sales: कंपनी ने धीमी शुरुआत के बावजूद भारत में कई इलेक्ट्रिक कारों की शुरुआत की, और आज यह देश के इलेक्ट्रिक कार बाजार में लीडरशिप में है.
TATA electric car sales: टाटा मोटर्स ने इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. कंपनी ने इलेक्ट्रिक कार टाटा नेक्सॉन ईवी की 35 हजार से भी ज्यादा यूनिट की बिक्री अब तक कर ली है. इसको देखते हुए टाटा मोटर्स (tata motors) की इलेक्ट्रिक व्हीकल यूनिट Tata Passenger Electric Mobility ने इंस्टाग्राम पर एक जश्न मनाने वाली पोस्ट डाली जिसमें आगामी Mahindra XUV400 को भी ट्रोल किया गया. महिंद्रा XUV400 के एक चिह्नित संदर्भ में इंस्टाग्राम पोस्ट सिर्फ 35,000 > 00 कहती है, जो जनवरी 2023 से भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगी.
टाटा मोटर्स है इलेक्ट्रिक की मार्केट लीडर
खबर के मुताबिक, महिंद्रा ने इलेक्ट्रिक व्हीकल के क्षेत्र में टाटा मोटर्स से पहले शुरुआत की थी जब उसने पहले रेवा इलेक्ट्रिक का अधिग्रहण किया था. हालांकि कंपनी अधिग्रहण को भुनाने और नई इलेक्ट्रिक कारों को बाजार में लाने में विफल रही. Tata Motors ने धीमी शुरुआत के बावजूद भारत में कई इलेक्ट्रिक कारों की शुरुआत की, और आज यह देश के इलेक्ट्रिक कार बाजार में लीडरशिप में है. अगले महीने, Tata Motors Tiago EV की डिलीवरी शुरू कर देगी. यह इलेक्ट्रिक हैचबैक 8.49 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार भी है.यह कीमत हालांकि पहले 20,000 कस्टमर्स के लिए है.
हैरियर और पंच का भी आ सकता है इलेक्ट्रिक अवतार!
Tata Motors Nexon EV भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार है. साथ ही कंपनी Tigor EV जो कि एक कॉम्पैक्ट सेडान है कि भी बेचती है. माना जा रहा है कि Tata Passenger Electric Mobility साल 2023 में मिड-साइज़ एसयूवी हैरियर और माइक्रो एसयूवी पंच के इलेक्ट्रिक वेरिएंट (TATA electric car) भी लॉन्च कर सकती है. इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के क्षेत्र में महिंद्रा की पहली बड़ी धूम जनवरी की शुरुआत में होगी, जब वह एक्सयूवी400 लॉन्च करेगी. Mahindra XUV400 पूरी तरह से XUV300 का इलेक्ट्रिक एडिशन है, जिसे फिलहाल पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ बेचा जाता है.
XUV400 देगी नेक्सॉन को जोरदार टक्कर
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
Mahindra XUV400 में लगा इलेक्ट्रिक मोटर 147bhp का मैक्सिमम पावर देता है और 310nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है. इलेक्ट्रिक SUV में 39.4kWh बैटरी पैक है जो कार को 456 किलोमीटर की अनुमानित रेंज देता है. यह एसयूवी 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार 8.3 सेकंड में पकड़ लेती है. XUV400 की टॉप स्पीड 150 किलोमीटर प्रति घंटे तक है. महिंद्रा एक्सयूवी400 में इस सेगमेंट में 2,600mm का सबसे शानदार व्हीलबेस है, जो एक विशाल केबिन से लैस है, जबकि बूट स्पेस 368 लीटर है.
Zee Business TV यहां देखें लाइव
01:49 PM IST