अब Mercedes की कारों में आपसे बातें करेगा ChatGPT, जानिए इसके लिए कंपनी का क्या है प्लान
आज के वक्त में हर चीज स्मार्ट होती जा रही है. इसी बीच गुरुवार को मर्सिडीज़ बेन्ज (Mercedes Benz) ने घोषणा की है कि वह अपनी कारों में चैटजीपीटी (ChatGPT) ला रहा है.
आज के वक्त में हर चीज स्मार्ट होती जा रही है. स्मार्ट टीवी, टचस्क्रीन फ्रिज, इंटरनेट कनेक्टेड स्मार्ट टॉयलेट और स्मार्टफोन तो हर दिन और ज्यादा स्मार्ट होते जा रहे हैं. और अब तेजी से बदलते इस दौर में हर बिजनेस अपने प्रोडक्ट को आर्टीफीशियल इंटेलिजेंस (Artificial-Intelligence) का इस्तेमाल शुरू करने की कोशिशों में लगा है. तमाम कारों में भी एआई (AI) का इस्तेमाल शुरू हो गया है. इसी बीच गुरुवार को मर्सिडीज़ बेन्ज (Mercedes Benz) ने घोषणा की है कि वह अपनी कारों में चैटजीपीटी (ChatGPT) ला रहा है.
9 लाख लोगों को बीटा प्रोग्राम में शामिल होने का मौका
शुक्रवार से ही अमेरिका में करीब 9 लाख मर्सिडीज ड्राइवर्स को इसके बीटा प्रोग्राम में शामिल होने का मौका मिलना शुरू हो गया है. वह सिर्फ एक सॉफ्टवेयर अपडेट से अपनी कार में चैपजीपीटी इंस्टॉल कर पा रहे हैं. कंपनी ने बताया है कि उसकी कारों में Hey Mercedes कहने पर चैटजीपीटी रिप्लाई करेगा और उसे कोई भी कमांड दे सकते हैं. कंपनी के अनुसार चैटजीपीटी आपसे पूरी-पूरी बातें भी करेगा.
आपसे बातें करेगा चैटजीपीटी
तो अगर आप ट्रैफिक में बोर हो रहे हैं और आपको किसी से बात करने का मन है, तो चैटजीपीटी आपसे बात करेगा. जल्द ही आप चैटजीपीटी से कई बातें पूछ सकेंगे जैसे जिंदगी का मतलब क्या है या कोई दूसरी बात भी कर सकेंगे. जल्द ही चैट जीपीटी के वॉइस असिस्टेंट की मदद से आप अपने डेस्टिनेशन के बारे में जानकारियां पूछ सकेंगे. साथ ही कोई नई डिनर रेसिपी सजेस्ट करने के लिए भी कह सकते हैं. ये सब आप गाड़ी के स्टीयरिंग से अपना हाथ और सड़क से अपना ध्यान हटाए बगैर ही कर सकेंगे. यह प्रोग्राम सिर्फ मर्सिडीज की कारों में ही नहीं, बल्कि मर्सिडीज-बेन्ज के ऐप में भी उपलब्ध होगा.
मर्सिडीज में चैटजीपीटी हिट होगा या फ्लॉप?
खैर, कारों में वॉइस असिस्टेंट या तो हिट रहते हैं या फ्लॉप साबित होते हैं. कई बार बिना इन पर कुछ टाइप करने की मेहनत के ही ये शानदार जवाब देते हैं तो कई बार आसान सा सवाल इनकी समझ नहीं आता है. मर्सिडीज-बेन्ज के सॉफ्टवेयर को लेकर अभी तक तो सकारात्मक अनुभव देखने को मिले हैं और हो सकता है कि चैटजीपीटी इसे और बेहतर बना दे. जनरल मोटर्स भी अपनी कारों में चैटजीपीटी वॉइस असिस्टेंट इंस्टॉल करने पर विचार कर रही है.