Pravaig ने लॉन्च की इलेक्ट्रिक एसयूवी Defy, कीमत 39.50 लाख रुपये से शुरू, फुल चार्ज में चलेगी 500 KM
Pravaig Defy EV: Pravaig ने दो मॉडल प्रवेग डेफी (Pravaig Defy) और प्रवेग वीर (Pravaig Veer) लॉन्च किए. Defy को आम लोगों के लिए बनाया गया है. जबकि Veer को सेना, सफारी, जंगल जैसे सेवा के लिए. इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 39.50 लाख रुपये हैं.
Pravaig Defy EV: बेंगलुरु की इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (Electriv Vehicles) कंपनी प्रवेग डायनेमिक (Pravaig Dynamics) ने भारतीय बाजार में अपना पहला इलेक्ट्रिक एसयूवी को लॉन्च किया. Pravaig ने दो मॉडल प्रवेग डेफी (Pravaig Defy) और प्रवेग वीर (Pravaig Veer) लॉन्च किए. Defy को आम लोगों के लिए बनाया गया है. जबकि Veer को सेना, सफारी, जंगल जैसे सेवा के लिए. इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 39.50 लाख रुपये हैं.
51 हजार में करें Pravaig Defy EV की बुकिंग
Pravaig के सीईओ सिद्धार्थ बागरी ने कहा कि इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की बुकिंग चालू हो गई है. डक्शन अगले साल के मध्य से शुरू होगा. इसकी बुकिंग 51,000 रुपये में की जा सकती है. अभी 9 महीने की वेटिंग है.
ये भी पढ़ें- इस सरकारी बैंक ने Fixed Deposit की ब्याज दरों में किया बदलाव, नई दरें आज से लागू, चेक करें लेटेस्ट रेट्स
80% चार्जिंग सिर्फ 30 मिनट में
Pravaig DEFY इलेक्ट्रिक एसयूवी की लंबाई 4.96 मीटर है. डुअल मोटर के साथ फास्ट चार्जिंग सुविधा दी गई है. 80% चार्जिंग सिर्फ 30 मिनट में हो जाएगी.
फुल चार्ज में 500 किमी से अधिक रेंज
बैटरी की लाइफ 2.50 लाख किलोमीटर है. यह सिंगल चार्ज में 500 किमी से अधिक चलेगी. मात्र 4.9 सेकेंड में 0-100 किमी तक रफ्तार पकड़ने में सक्षम है.
Business Ideas: शुरू करें ये प्रॉफिटेबल बिजनेस, हर महीने कमाएं ₹1 लाख से ज्यादा, जानिए पूरी डीटेल्स
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें