पैसेंजर व्हीकल्स की मई में रिकॉर्ड सेल्स, 3.34 लाख से ज्यादा बिकी गाड़ियां: SIAM
Passenger vehicle wholesales in May 2023: मई 2022 की तुलना में मई 2023 के दौरान सभी सेगमेंट में वाहनों की थोक बिक्री में डबल डिजिट में बढ़ी है.
(Representational Image )
(Representational Image )
Passenger vehicle wholesales hit record in May 2023: घरेलू बाजार में यात्री वाहनों (पैसेंजर व्हीकल्स) की थोक बिक्री मई में सालाना आधार पर 13.54 फीसदी बढ़कर 3,34,247 यूनिट हो गई. सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) ने मंगलवार को यह जानकारी दी. सियाम के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, मई 2022 में मैन् युफैक्चर्स ने डीलरों को PVs की 2,94,392 यूनिट भेजीं. इस दौरान टू-व्हीलर्स की थोक बिक्री 14,71,550 यूनिट रही, जो पिछले साल मई में 12,53,187 यूनिट थी. टू-व्हीलर्स सेल्स में 17.42 फीसदी का इजाफा हुआ.
सियाम के आंकड़ों के मुताबिक, समीक्षाधीन अवधि में थ्री-व्हीलर्स की थोक बिक्री 48,732 यूनिट थी, जबकि मई 2022 में यह आंकड़ा 28,595 था. सियाम ने कहा कि सभी कैटेगरी में कुल व्हीकल्स डिस्पैच मई 2023 में 18,08,686 यूनिट रहा, जो एक साल पहले इसी अवधि में 15,32,861 यूनिट था. सियाम के प्रेसिडेंट विनोद अग्रवाल ने कहा, ''मई 2022 की तुलना में मई 2023 के दौरान सभी सेगमेंट में वाहनों की थोक बिक्री में डबल डिजिट में बढ़ी.'' उन्होंने कहा कि इन रुझानों के आगे भी जारी रहने की उम्मीद है.
PV सेल्स रिकॉर्ड लेवल पर
सियाम के महानिदेशक राजेश मेनन का कहना है कि मई में पैसेंजर व्हीकल्स की सेल्स रिकॉर्ड लेवल पर दर्ज की गई. यूटिलिटी व्हीकल्स की थोक बिक्री 35.5 फीसदी उछलकर 155184 यूनिट हो गई. जो एक साल पहले मई में 116255 थी. इस बिक्री में टाटा मोटर्स के आंकड़े शामिल नहीं है, क्योंकि टाटा मोटर्स तिमाही आधार पर यूटिलिटी व्हीकल्स की सेल्स जारी करती है.
TRENDING NOW
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
बाजार बंद होने के बाद बैटरी बनाने कंपनी वाली का आया रिजल्ट, 530% डिविडेंड का ऐलान, Q2 में 6.3% बढ़ा मुनाफा
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:09 PM IST