महिंद्रा XUV 700 और Scorpio N के मालिकों के लिए एक बड़ी खबर आ रही है. भारत की स्वदेशी कार मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने 19 हजार XUV 700 और Scorpio N को एक रबर के पार्ट की जांच के लिए बाजार से वापस मंगवाया है. कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर पोस्ट किए गए एक नोटिस में कहा है कि वह इनसाइड बेल हाउसिंग में रबर बेलो की जांच के लिए XUV 700 के 12,566 और Scorpio N की 6,618 यूनिट्स को वापस मंगवाया है. महिंद्रा एंड महिंद्रा ने जिन गाड़ियों को वापस मंगवाया है, उन्हें 1 जुलाई से 11 नवंबर, 2022 के बीच असेंबल किया गया है. कंपनी ने कहा है कि वे अपने डीलरों के माध्यम से सभी ग्राहकों के साथ पर्सनली कॉन्टैक्ट करेंगे.

गाड़ियों की जांच और पार्ट्स बदलने का काम होगा फ्री

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हालांकि, XUV 700 और Scorpio N के ग्राहकों को इस बारे में ज्यादा टेंशन लेने की जरूरत नहीं है क्योंकि महिंद्रा इन गाड़ियों की जांच और पार्ट्स बदलने के लिए अपने ग्राहकों से किसी तरह का कोई पैसा नहीं लेगी. गाड़ियों की जांच और पार्ट्स बदलने का पूरा प्रोसेस बिल्कुल फ्री होगा. इसके साथ ही कंपनी ने कहा है कि गाड़ियों की जांच और पार्ट्स बदलने के काम को कम से कम समय में पूरा करने की कोशिश करेगी ताकि उनके ग्राहकों को ज्यादा दिक्कतों का सामना न करना पड़े.

मार्केट में क्या है XUV 700 और Scorpio N की कीमत

बताते चलें कि भारतीय बाजार में महिंद्रा Scorpio-N का एक्स-शोरूम प्राइस 11.99 लाख रुपये से लेकर 23.90 लाख रुपये के बीच है. वहीं दूसरी ओर, XUV700 की कीमत 13.45 लाख रुपये से लेकर 24.95 लाख रुपये के बीच है. महिंद्रा के SUV सेगमेंट में XUV 700 और Scorpio N के अलावा स्कॉर्पियो क्लासिक, थार, एक्सयूवी 300, बोलेरो नियो, बोलेरो और मराजो जैसी शानदार गाड़ियों हैं. बीते सालों में महिंद्रा की ज्यादातर गाड़ियों की डिमांड में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है.