Electric पैसेंजर व्हीकल्स की जनवरी में घट गई बिक्री, फाडा के डाटा में दिखी 10.51% की गिरावट, जानें कितनी बिकीं ईवी
Electric Vehicles: टाटा मोटर्स की इलेक्ट्रिक पीवी बिक्री पिछले महीने 17 प्रतिशत घटकर 2,426 यूनिट रही. बीवाईडी इंडिया (BYD India) ने पिछले महीने 132 वाहनों की बिक्री की. यह दिसंबर, 2022 में बिके 50 वाहनों से 164 प्रतिशत ज्यादा है.
Electric Vehicles: देश में इलेक्ट्रिक पैसेंजर व्हीकल्स (यात्री वाहनों) की खुदरा बिक्री (Electric PV) जनवरी, 2023 में 10.51 प्रतिशत घटकर 3,346 यूनिट रह गई. वाहन डीलर संघों के महासंघ (FADA) ने मंगलवार को यह जानकारी दी. इससे पिछले महीने यानी दिसंबर, 2022 में वाहनों की बिक्री 3,739 यूनिट थी. भाषा की खबर के मुताबिक, वाहन कंपनी टाटा मोटर्स (TATA MOTORS) की इलेक्ट्रिक पीवी बिक्री (Electric passenger vehicles) पिछले महीने 17 प्रतिशत घटकर 2,426 यूनिट रही. दिसंबर, 2022 में 2,926 यूनिट की सप्लाई की गई थी. वहीं, एमजी मोटर की बिक्री भी पिछले महीने के दौरान 12.55 प्रतिशत घटकर 425 यूनिट रही. इससे पिछले महीने में यह 486 यूनिट रही थी.
BYD India और BMW India की बिक्री
फाडा के आंकड़ों के मुताबिक, बीवाईडी इंडिया (BYD India) ने पिछले महीने 132 वाहनों की बिक्री की. यह दिसंबर, 2022 में बिके 50 वाहनों से 164 प्रतिशत ज्यादा है. लग्जरी कार कंपनी बीएमडब्ल्यू इंडिया (BMW India) ने भी जनवरी में 123 कारों की बिक्री (Electric PV retail sales) की. दिसंबर 2022 में इसने 29 यूनिट्स बेची थीं. इसी तरह, हुंदै मोटर इंडिया की इलेक्ट्रिक पैसेंजर व्हीकल्स की बिक्री पिछले महीने बढ़कर 111 यूनिट हो गई. इससे पिछले महीने में 91 गाड़ियां बिकी थीं.
इलेक्ट्रिक कॉमर्शियल व्हीकल्स की बिक्री में रही सुस्ती
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
फाडा के आंकड़ों में बताया गया है कि इलेक्ट्रिक कॉमर्शियल व्हीकल्स (commercial vehicles) की बिक्री भी पिछले महीने प्रभावित रही. यह 23 प्रतिशत घटकर 131 यूनिट रही. इससे पिछले महीने में 170 यूनिट बिकी (Electric PV retail sales) थीं. इलेक्ट्रिक तिपहिया वाहनों की बिक्री भी इस साल जनवरी में तीन प्रतिशत घटकर 32,911 यूनिट पर आ गई.
दिसंबर, 2022 में 33,949 तिपहिया वाहनों की बिक्री हुई थी. हालांकि, इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की बिक्री पिछले महीने मामूली बढ़कर 64,363 इकाई रही. दिसंबर 2022 में यह 64,348 इकाइयां रही थी. हालांकि पिछले साल यानी 2022 में भारतीय इलेक्ट्रिक पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में जबरदस्त बिक्री देखी गई थी.
10:15 AM IST