Car discount offers: कार पर कंपनियां दे रही ₹1.50 लाख तक का बेनिफिट, 31 दिसंबर 2022 तक खरीदने का मौका
Car discount offers December 2022: आप 31 दिसंबर तक 1.50 लाख रुपये तक के फायदे में कार (car discount offers) घर ला सकते हैं. इसमें कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज ऑफर, एक्सचेंज बोनस, लॉयल्टी बोनस सहित कई फायदे मिलेंगे.
Car discount offers December 2022: सस्ते में कार खरीदने का आपके पास इस साल 31 दिसंबर तक आखिरी मौका है. कंपनियां अपनी इन्वेंटरी निकालने के लिए कई आकर्षक ऑफर के साथ कारों की बिक्री का ऐलान किया है. इसमें मारुति (Maruti Suzuki), टाटा मोटर्स (tata motors) सहित कई कंपनियों की कारें आप शानदार बेनिफिट के साथ खरीद सकते हैं. इसमें कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज ऑफर, एक्सचेंज बोनस, लॉयल्टी बोनस सहित कई फायदे मिलेंगे. आप 31 दिसंबर तक 1.50 लाख रुपये तक के फायदे में कार (car discount offers) घर ला सकते हैं. अगर आप इस महीने के आखिर तक कार नहीं खरीदते हैं तो नए साल में आपको थोड़ी महंगी कीमत पर खरीदारी करनी पड़ सकती है.
Honda Cars पर ₹72,000 से ज्यादा तक का बेनिफिट
होंडा कार्स अपनी कारों पर 72,000 रुपये से ज्यादा तक का बेनिफिट ऑफर (honda car offers December 2022) कर रही है. यह ऑफर 31 दिसंबर 2022 तक के लिए है. होंडा की जिन कारों पर बेनिफिट मिल रहा है उसमें होंडा सिटी 5th जेनरेशन, न्यू होंडा अमेज, होंडा सिटी 4th जेनरेशन, होंडा डब्ल्यूआर-वी, होंडा जैज शामिल हैं. सबसे ज्यादा होंडा की मिड साइज कॉम्पैक्ट एसयूवी होंडा डब्ल्यूआर-वी (पेट्रोल) पर 72,340 रुपये का बेनिफिट मिल रहा है.
Tata Motors दे रही 65000 रुपये तक का फायदा
टाटा मोटर्स भी 31 दिसंबर तक अपनी चुनिंदा कारों पर 65,000 रुपये से ज्यादा तक का बेनिफिट ऑफर (tata motors offers December 2022) कर रही है. आप टियागो, टिगोर, हैरियर और सफारी गाड़ी पर इन बेनिफिट का फायदा ले सकते हैं. सीएनजी कारों पर भी आपको फायदा मिल सकता है. आप चाहें तो अपने नजदीकी डीलरशिप में जाकर इस शानदार ऑफर का फायदा ले सकते हैं.सबसे ज्यादा बेनिफिट हैरियर और सफारी मॉडल में ऑफर किया जा रहा है.
Renault की कार पर भी शानदार ऑफर
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
रेनॉ की कार के अगर आप फैन हैं और कार खरीदना चाहते हैं तो आप 31 दिसंबर तक आकर्षक बेनिफिट (renault car offers December 2022) पर खरीदारी कर सकते हैं. रेनॉ की कार क्विड, काइगर,ट्राइबर पर आप फायदा ले सकते हैं. रेनॉ क्विड पर 35000 रुपये तक का बेनिफिट (renault car offers) मिल रहा है. इसी तरह, ट्राइबर पर 50 हजार और काइगर पर 50 हजार रुपये तक का बेनिफिट लिया जा सकता है.
Hyundai की कार पर भी है छूट
कोरियाई ऑटो मैनुफैक्चरर Hyundai की कार भी आप चाहें तो आकर्षक ऑफर (hyundai car offers) के साथ खरीद सकते हैं. कंपनी 31 दिसंबर तक ऑरा, ग्रैंड आई10 नियोस,कोना इलेक्ट्रिक और आई20 मॉडल पर शानदार छूट और अन्य बेनिफिट ऑफर कर रही है. सबसे ज्यादा 1.50 लाख रुपये तक का बेनिफिट इलेक्ट्रिक कार Hyundai KONA पर मिल रहा है. ऑरा पर 43000 रुपये तक, ग्रैंड आई10 नियोस पर 63000 रुपये तक और आई20 पर 30 हजार रुपये तक का बेनिफिट ले सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
06:05 PM IST