Car Tyre में कितनी होनी चाहिए हवा? इस सवाल का सही जवाब पता होगा तो नहीं होगा एक्सीडेंट
Car Tyre Pressure Tips: अगर आप भी कार चलाते हैं और इस बात से बाकिफ नहीं है तो यहां जरूर जान लें कि कार के टायर में एयर प्रेशर कितना होना चाहिए और एयर प्रेशर को मॉनिटर करना कितना जरूरी है.
Car Tyre Pressure Tips: कार के सभी पार्ट्स कहीं ना कहीं अहम भूमिका निभाते हैं. इसमें टायर का भी बहुत बड़ा और अहम रोल है. लेकिन टायर का खास ख्याल रखना बहुत जरूरी है. अगर टायर में एयर प्रेशर (Air Pressure) का ध्यान नहीं रखा जाएगा तो हाईवे या सड़कों पर तेज स्पीड में एक्सीडेंट होने का खतरा हो सकता है. ऐसे में गर्मी हो या सर्दी, टायर का खास ख्याल रखना बेहद जरूरी है. अगर आप भी कार चलाते हैं और इस बात से बाकिफ नहीं है तो यहां जरूर जान लें कि कार के टायर में एयर प्रेशर कितना होना चाहिए और एयर प्रेशर को मॉनिटर करना कितना जरूरी है.
टायर में एयर प्रेशर मापना कितना जरूरी?
अपोलो टायर्स की वेबसाइट के मुताबिक, टायर में एयर प्रेशर मापना बहुत जरूरी है. टायर में एयर प्रेशर PSI यानी कि पाउंड्स पर स्क्वैयर इंच में मापा जाता है. टायर के लिए इन्फ्लेशन, बैलेंस्ड व्हील और अलाइन्ड सस्पेंशन का होना बहुत जरूरी है.
एयर प्रेशर चेक करने के 8 मुख्य वजहें
- सड़क पर स्टेबिलिटी खत्म हो सकती है
- पंक्चर, कट और उभार पैदा कर सकता है
- एक या दो टायर में सही एयर प्रेशर नहीं होता तो सस्पेंशन पर असर पड़ता है
- गड्ढे या ऊंची-नीची सड़क पर चलते हुए रिम्स खराब हो सकती है
- टायर प्रेशर कम होने की वजह से हाईवे पर एक्सीडेंट हो सकता है
- एयर प्रेशर कम होने की वजह से कॉर्निंग परफॉर्मेंस पर असर पड़ सकता है
- स्टीयरिंग प्रोसेस करना भी मुश्किल हो सकता है
- टायर माइलेज पर भी पड़ सकता है असर
एयर प्रेशर कितना होना चाहिए?
देश में हैचबैक और मिडसाइज सेडान के लिए 32-35 PSI/Cold का एयर प्रेशर होना चाहिए. कोल्ड का मतलब है कि टायर में प्रेशर करने से 2-3 घंटे पहले टायर रोल ना हुआ हो. इसके अलावा आप अपनी कार के ओनर मैनुअल के जरिए भी टायर में एयर प्रेशर की सही जानकारी ले सकते हैं.
टायर में एयर प्रेशक के लिए ये सामान रखें पास
अगर आपको भी समय-समय पर टायर में एयर प्रेशर को मापना है तो आप अपनी गाड़ी में एयर प्रेशर मॉनिटरिंग गाज़ को रख सकते हैं. इसकी मदद से कभी भी टायर में एयर प्रेशर को माप सकते हैं. इसके अलावा टायर इन्फ्लेटर (Tyre Inflator) को अपने पास रख सकते हैं. ये ज्यादा महंगे नहीं होते है और आसानी से एयर प्रेशर को माप सकते हैं.
इसके अलावा समय-समय पर पेट्रोल पंप पर टायर प्रेशर को माप सकते हैं. भारत में जितने भी पेट्रोल पंप है वहां हवा भरने वाले स्टेशन रहते है और वो भी मुफ्त में आप हवा भर सकते हैं. ये आप वहां मौजूद किसी शख्स से कह सकते हैं या फिर खुद से हवा को चेक कर सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें