Car Owner जरूर रखें ये डिवाइस, गर्मी में हाईवे का सफर होगा आसान, बेहद कम है कीमत
Car Tyre Inflator Usage in Summer: यहां हम आपको बता रहे हैं कि गर्मी के मौसम में आप अपनी कार का कैसे ख्याल रख सकते हैं. गर्मी के मौसम में कार ओनर के पास एक डिवाइस जरूर होना चाहिए. डिवाइस का नाम है- पोर्टेबल टायर इंफ्लेटर.
कार में इस डिवाइस को जरूर रखें
कार में इस डिवाइस को जरूर रखें
Car Tyre Inflator Usage in Summer: मई का महीना शुरू हो चुका है और मई का महीना यानी कि भीषण गर्मी. गर्मी के मौसम में हम खुद की ही काफी देखभाल करते हैं लेकिन अपने से जुड़े सामान का ध्यान रखना भूल जाते हैं. गर्मी के मौसम में अपने व्हीकल्स चाहे वो टू-व्हीलर हो या 4-व्हीलर, का खास ध्यान रखा जाना चाहिए. लोग कार खरीद तो लेते हैं लेकिन कार का ध्यान अलग-अलग मौसम में कैसे अलग-अलग रखा जाए, इसकी ज्यादा जानकारी नहीं रख पाते हैं. ऐसे में यहां हम आपको बता रहे हैं कि गर्मी के मौसम में आप अपनी कार का कैसे ख्याल रख सकते हैं. गर्मी के मौसम में कार ओनर के पास एक डिवाइस जरूर होना चाहिए. डिवाइस का नाम है- पोर्टेबल टायर इंफ्लेटर. ये एक ऐसा डिवाइस है, जिसकी मदद से कार ओनर अपनी कार के टायरों में हवा भर सकते हैं. ये कैसे काम करता है और इसका प्राइस क्या है, यहां इसकी जानकारी ले सकते हैं.
क्या काम करता है पोर्टेबल टायर इंफ्लेटर
अगर आप अपनी कार से लंबी दूरी तय करते हैं तो कई बार गर्मी के मौसम में हाईवे पर टायर पंचर होने का खतरा रहता है. इतना ही नहीं, टायर में हवा कम होने का भी खतरा बना रहता है. ऐसे में आपको लंबी दूरी तय करने के लिए पोर्टेबल टायर इंफ्लेटर हमेशा अपनी कार में रखना चाहिए.
ये भी पढ़ें: ₹20Lk सालाना है कमाई तो कितने लाख की खरीदें कार, समझ लें ये फॉर्मूला
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
ये आपको बिना टेंशन के लंबी यात्रा का आनंद लेने में मदद करता है. गर्मियों के मौसम में कई बार टायरों की हवा कम हो जाती है तो ऐसे में इस डिवाइस का इस्तेमाल करके आप अपनी कार के टायरों में हवा कभी भी भर सकते हैं.
पोर्टेबल टायर इंफ्लेटर के फायदे
ये एक पोर्टेबल डिवाइस है, इसलिए ज्यादा जगह नहीं घेरता है. ये एक छोटा डिवाइस होता है, जो गाड़ी के टायरों में हवा भरने के लिए काम किया जाता है. इस डिवाइस को 12 बोल्ट की बैटरी या कार में लगे चार्जिंग के जरिए पावर देकर चलाया जा सकता है. इसके अलावा कुछ डिवाइस अपनी बैटरी के साथ आते हैं.
ये भी पढ़ें: Maruti Suzuki का बड़ा प्लान! FY24 में SUV सेल्स डबल करने पर फोकस, Jimny और Fronx से ज्यादा उम्मीद
इस डिवाइस में प्रेशर मेजरिंग सिस्टम भी होता है, जिसके जरिए कार के टायर के प्रेशर को नाप सकते हैं. बता दें कि टायर में कम हवा कार के इंजन पर भी असर डालती है और कार माइलेज भी कम देती है. इस डिवाइस से आप साइकिल और फुटबॉल में भी हवा भर सकते हैं.
पोर्टेबल टायर इंफ्लेटर की कीमत
बता दें कि ये डिवाइस अमेजॉन समेत अलग-अलग ई-कॉमर्स वेबसाइट पर उपलब्ध है और इसकी कीमत 2000 रुपए से शुरू होती है. इसे आप ऑनलाइन या लोकल मार्केट से भी खरीद सकते हैं. इस डिवाइस की कीमत 5000 रुपए तक जाती है. आप चाहे तो अच्छी क्वालिटी वाले पोर्टबल टायर इंफ्लेटर को खरीदकर अपनी कार के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:46 AM IST