कार को आकर्षक दिखाने के चक्कर में बदले टायर, पुलिस ने काटा चालान- मॉडिफिकेशन पड़ सकता है भारी, जानें क्या नहीं करना चाहिए
Car Modifications Which Are Illegal: मोटर व्हीकल एक्ट के मुताबिक, कार में कुछ मॉडिफिकेशन्स ऐसे हैं, जो कि गैरकानूनी हैं और इन्हें करने पर ट्रैफिक पुलिस आप पर भारी जुर्माना लगा सकती है. कई बार लोग आफ्टर मार्केट ऐसे मॉडिफिकेशन करा लेते हैं जो उन पर ही भारी पड़ सकते हैं.
Car Modifications Which Are Illegal: मौजूदा समय में कार निर्माता कंपनी अपने ग्राहकों को खुश करने के लिए कार में कई फीचर्स को जोड़ने लगी हैं. बेसिक मॉडल में भी अब लोगों को कई टॉप के फीचर्स मिलते हैं लेकिन कई बार कार मालिक अपनी कार को दूसरों से अच्छा दिखाने के लिए कार में कई तरह के मॉडिफिकेशन कराते हैं. ये मॉडिफिकेशन कई बार आप आफत भी बन सकते हैं. क्योंकि मोटर व्हीकल एक्ट के मुताबिक, कार में कुछ मॉडिफिकेशन्स ऐसे हैं, जो कि गैरकानूनी हैं और इन्हें करने पर ट्रैफिक पुलिस आप पर भारी जुर्माना लगा सकती है. कई बार लोग आफ्टर मार्केट ऐसे मॉडिफिकेशन करा लेते हैं जो उन पर ही भारी पड़ सकते हैं. ऐसे में कार को मॉडिफाई कराने से पहले ये नियम जान लेने जरूरी हैं.
मॉडिफाइड स्टीयरिंग
मॉडिफाइज स्टीयरिंग लगवाना इसलिए गैरकानूनी है क्योंकि स्टॉक स्टीयरिंग में एयरबैग्स होते हैं, जबकि मॉडिफाइड स्टीयरिंग में ये नहीं होते हैं. अगर मॉडिफाइड स्टीयरिंग लगवाते हैं इससे सेफ्टी खतरे में आ सकती है और एक्सीडेंट के दौरान ये जानलेवा हो सकता है.
टिंटेड ग्लास
बता दें कि कुछ समय पहले तक टिंटेड ग्लास लगवाना कानूनी था लेकिन बढ़ते अपराधों को देखते हुए इस नियम में बदलाव किया गया और इसके बाद कार के शीशों को टिंटेड कराना पूरी तरह से गैरकानूनी हो गया. हालांकि मार्केट में कुछ कंपनियां अपनी गाड़ी में पहले से टिंटेड ग्लास देती हैं.
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
ये भी पढ़ें: Zypp Electric का मेगा प्लान, रेवेन्यू 4 गुना करने का लक्ष्य; अगले तीन साल में 2 लाख वाहन होंगे
टायर्स बदलवाना
कई बार लोग गाड़ी को अलग दिखाने के लिए गाड़ी के टायरों में बदलाव कर देते हैं. हालांकि गाड़ी के टायर बदले जा सकते हैं लेकिन नए टायर्स का गाड़ी के टॉप मॉडल से मैच होना जरूरी है. लेकिन अगर आप ऐसे टायर्स डलवा देते हैं, जो उस वाहन के किसी भी मॉडल से मैच नहीं होते तो वो गैरकानूनी हो सकता है.
गाड़ी का पेंट चेंज करवाना
अगर आप अपनी कार के ओरिजनल कलर को बदलने का सोचा है तो यहां पर बेसिक नियम का पता होना जरूरी है. अगर आपको अपनी कार का रंग बदलना है तो आप RTO में एक एप्लीकेशन लगाकर और ऑफिस की अनुमति लेकर ये काम कर सकते हैं. अगर आप बिना RTO के परमिशन के बाद गाड़ी का रंग बदलते हैं तो ट्रैफिक पुलिस आपकी जेब को खाली कर सकती है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली की सड़कों पर फिर दौड़ेगी Rapido-Uber की बाइक्स, हाईकोर्ट ने पलटा सरकार का फैसला
इंजन बदलना भी पड़ सकता है भारी
कई बार लोग अपनी कार में इंजन को भी बदलवाते हैं. हालांकि इंजन बदलने के लिए एक प्रोसेस को पूरा किया जाता है. इसके लिए RTO की मंजूरी लेनी पड़ती है. अगर बिना आरटीओ की परमिशन के गाड़ी का इंजन बदलते हैं तो ये पूरी तरह से गैरकानूनी होगा और इसके लिए आपको अपनी जेब को खाली करना पड़ सकता है.
इन बदलाव के लिए नहीं मिलती मंजूरी
- डाइमेंशन में बदलाव
- फैंसी हॉर्न
- सायरन में बदलाव
- प्रेशर हॉर्न का इस्तेमाल
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:54 PM IST