Car: आप कार की ख्वाहिश तो रखते हैं, लेकिन खरीदने या कार लोन लेने के पचड़े में नहीं पड़ना चाहते हैं. कोई बात नहीं, ये सब किए बिना भी आप अपनी पसंदीदा कार घर ला सकते हैं. बस आपको हर महीने एक तय राशि कार कंपनी को चुकानी होती है. दरअसल, कार कंपनियां भारत में सब्सक्रिप्शन बेस्ड कार (Cars on Subscription) सर्विस भी देती हैं. सब्सक्रिप्शन अमाउंट में कई चीजें कवर होती हैं. मारुति सुजुकी से लेकर फॉक्सवैगन और तमाम ऑटो कंपनियां यह सुविधा देती हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सब्सक्रिप्शन में शामिल होती हैं ये चीजें

कार कंपनियों की वैसे तो अपनी पॉलिसी होती है. लेकिन अमूमन देखा जाता है कि सब्सक्रिप्शन अमाउंट (car subscription services) में इंश्योरेंस और मेंटेनेंस भी शामिल होते हैं. हां, फ्यूल, टोल, पार्किंग और इंटर स्टेट टैक्स आदि सब्सक्रिप्शन में शामिल नहीं होते हैं. 

मारुति की ये कारें ला सकते हैं घर

अगर आप मारुति सुजुकी के फैन हैं तो आप हर महीने सब्सक्रिप्शन अमाउंट चुकाकर पसंदीदा कार अपने घर ला सकते हैं. मारुति की कोई भी कार आप चुन सकते हैं. मारुति की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, कम से कम 10,851 रुपये प्रति माह देकर आप कार ले सकते हैं.

फॉक्सवैगन की कारें

ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, फॉक्सवैगन (Volkswagen) फिलहाल देश के चुनिंदा शहरों में सब्सक्रिप्शन पर कारें उपलब्ध करा रही है. इन शहरों में बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, गाजियाबाद, गुड़गांव, हैदराबाद, मुंबई, नोएडा, पुणे और अहमदाबाद हैं. आप 24, 36 या 48 महीनों के लिए (आपकी जैसी जरूरत होगी) कारें अपने घर ला सकते हैं. 16,348 रुपये प्रति माह के शुरुआती सब्सक्रिप्शन पर आप कार ले सकते हैं. इन कारों में पोलो, टाइगुन, वेन्टो ले सकते हैं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

Hyundai की भी कारें ला सकते हैं घर

कोरियाई कार कंपनी Hyundai की कारें भी सब्सक्रिप्शन पर उपलब्ध हैं. आप एसयूवी से लेकर से सेडान तक का ऑप्शन चुन सकते हैं. अलग-अलग कारों पर मंथली फीस भी अलग होती हैं. Hyundai की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, आप जीरो डाउन पेमेंट, जीरो मेंटेनेंस, जीरो रजिस्ट्रेशन और रोड टैक्स की जीरो जिम्मेदारी के साथ कार ले सकते हैं.