Car Maintenance: देशभर में फिलहाल 3 मई तक लॉकडाउन (Lockdown) है. जाहिर है ऐसे में आपकी कार (Car) पिछले एक महीने से खड़ी है. इसकी भी संभावना हो सकती है कि आगे भी और कई दिनों तक आपकी कार को कही खड़ी रहनी न पड़ जाए. चूकि काफी दिन हो गए, तो आपको अपनी कार की देखभाल पर गौर करना चाहिए. आपको पता है कार को चलता-फिरता और अपडेट रखना सही रहता है. लॉकडाउन को ध्यान में रखते हुए ऑटो कंपनियों ने काफी दिनों से खड़ी कार की देखभाल के कुछ तरीके बताए हैं जिसका आप भी फायदा उठा सकते हैं.

  • चूकि आपकी कार कई दिनों से खड़ी है तो ऐसे में कार में लगी कन्वेन्शनल बैटरी का खास ख्याल रखना होता है. इसके लिए आप कार को स्टार्ट करें और इंजन को 15 मिनट तक स्टार्ट रहने दें. इसे महीने में ऐसा कम से कम एक बार जरूर करें.
  • बहुत दिनों तक कार खड़ी रहनी है तो इस दौरान टायर का भी खास ध्यान रखना चाहिए. इसके लिए कार को स्टार्ट करें और थोड़ा आगे-पीछे मूव करें और टायर का प्रेशर चेक करें. इससे कार के टायर डैमेज होने से बचे रहेंगे.
  • इसके लिए कार को स्टार्ट करें और हेडलैम्प को आधे घंटे ऑन कर दें. ऐसा करना उन कारों के लिए जरूरी है जो स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नोलॉजी और लीथियम आयन बैटरी से लैस है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

  • जब कार काफी दिनों से खड़ी है और आगे भी रहनी है तो मारुति सुजुकी की सलाह है कि ऐसे में हैंड ब्रेक को डिस्कनेक्टेड किया जा सकता है और इसके बदले टायर स्टॉपर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं.
  • लॉकडाउन के दौरान कार से जुड़ी जानकारियां सीधे कार कंपनियों के कस्टमर केयर नंबर या ईमेल के जरिये भी ले सकते हैं. कॉन्टैक्ट नंबर कंपनियों की वेबसाइट पर मिल जाएगी.