कार की माइलेज बढ़ाने का कारगर उपाय; गियर बदलने में छुपा है ये राज, तुरंत नोट कर लें
Car Driving Tips: महंगे पेट्रोल और डीजल की वजह से कार चलाना भी महंगा हो गया है. लेकिन एक ऐसी ट्रिक है, जिसके जरिए आप अपनी कार का माइलेज बढ़ा सकते हैं.
Car Driving Tips: देश में बीते कई महीनों से पेट्रोल और डीजल का दाम नहीं बदला है. 22 मई से लेकर अभी तक पेट्रोल और डीजल के भाव स्थिर हैं. कुछ राज्यों में पेट्रोल का भाव 100 रुपए/लीटर (Petrol Price) है तो डीजल भी 95 रुपए प्रति लीटर की कीमत पर बिक रहा है. ऐसे में महंगे पेट्रोल और डीजल की वजह से कार चलाना भी महंगा हो गया है. लेकिन एक ऐसी ट्रिक है, जिसके जरिए आप अपनी कार का माइलेज बढ़ा सकते हैं. आपकी गाड़ी कितना माइलेज देगी, ये सिर्फ इस बात पर निर्भर नहीं करता कि इंजन कैसा है लेकिन इस बात पर भी निर्भर करता है कि आपका ड्राइविंग स्टाइल क्या है? ऐसे में कार को किस गियर में चलाना ज्यादा फायदेमंद होगा, यहां इसकी जानकारी ले सकते हैं.
ये गियर कार के लिए बेस्ट
किसी भी कार का पहला गियर ज्यादा पावर ऑफर करता है. लेकिन अहम बात ये है कि ये सबसे कम माइलेज देता है. ऐसा कहा जाता है कि टॉप गियर में कार चलाने पर आपको सबसे ज्यादा माइलेज मिलता है. लेकिन कार का सही स्पीड में होना जरूरी है. अगर आप टॉप गियर में 70-80 किलोमीटर की स्पीड से कार चलाते हैं तो कार का माइलेज बढ़ने में मदद मिल सकती है.
ये भी पढ़ें: कार के टायरों में नाइट्रोजन गैस क्यों भरवाते हैं, जबकी नॉर्मल हवा से भी चलता है काम, कभी इस तरफ लगाया दिमाग?
शहर में ड्राइव करने पर कैसे बढ़ेगा माइलेज
बता दें कि किसी भी शहर में ज्यादा माइलेज निकालना बड़ी बात होती है, क्योंकि शहर में कई बार जाम मिलता है और इसकी वजह से अच्छी स्पीड से कार नहीं चला पाती. ऐसे में अगर आप टॉप गियर में कार चलाएंगे तो इंजन पर ज्यादा लोड पड़ेगा और इससे माइलेज घट सकता है. ऐसे में बेहतर होगा कि आप शहर में तीसरे या चौथे गियर में कार चलाने की कोशिश करें.
इन टिप्स के जरिए बढ़ा सकते हैं माइलेज
- किसी कार का माइलेज इंजन, ट्रांसमिशन और ड्राइविंग स्टाइल पर निर्भर करता है
- रेगुलर बेसिस पर एयर फिल्टर साफ करें या बदलें.
- एयर फिल्टर के गंदे होने से इंजन की परफॉर्मेंस पर असर पड़ता और माइलेज घटता है
- टायर प्रेशर की जांच कराते रहें.
- रेगुलर बेसिस पर इंजन ऑयल बदलें.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें