कार के इस फीचर से बिना Accelerator और Clutch दबाए चलती है गाड़ी, जानें क्या है ये फीचर
कार में क्रूज कंट्रोल सिस्टम के चलते, ड्राइवर बिना ट्रैफिक वाली सड़क पर एक समान स्पीड पर चलायी जा सकती है और ड्राइवर आराम से पैडल से अपने पैर हटाकर बैठ सकता है. कार को जिस स्पीड पर चलना है, ये तय कर ड्राइवर उतनी स्पीड सेट कर सकता है.
भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक कारें लॉन्च हो रही है वो भी कई शानदार फीचर्स के साथ. ऐसा ही एक फीचर है क्रूज कंट्रोल (Cruise control).इससे आपकी ड्राइविंग काफी आसान हो जाती है. आप सड़क पर आराम से कार चला सकते हैं, लेकिन कई लोग इसके सही इस्तेमाल के बारें में नहीं जानते हैं, आइए जानते हैं क्रूज कंट्रोल क्या होता है और इसका सही इस्तेमाल कैसे किया जाता है.
क्या होता है क्रूज कंट्रोल
कार में क्रूज कंट्रोल एक सिस्टम होता है जिसके चलते आप तय स्पीड पर अपनी कार को चला सकते हैं. मान लिजिए आपने स्पीड 50 किलोमीटर प्रति घंटे की सेट कर दी है तो अब कार आराम से चलेगी वो भी आपको एक्सलरेटर पर पैर बनाये रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इसका इस्तेमाल लॉन्ग रुट के लिए किया जाता है. यह एक फीचर ऐसा है, जिसके कारण लंबे सफर के दौरान काफी कम थकान होती है.
क्या होता है फायदा
क्रूज कंट्रोल का सबसे बड़ा फायदा ही ये होता है कि इसे एक्टिव करने के बाद कार खुद चलती है और ड्राइवर को कार के एक्सीलेरेटर पर पैर रखने की जरूरत नहीं होती जिससे ड्राइवर को थकावट कम होती है. जैसे प्लेन में ऑटो पायलट मोड काम करता है वैसे ही कार में क्रूज कंट्रोल काम करता है. एक ही स्पीड में कार चलने के कारण एवरेज भी बेहतर होता है
क्रूज कंट्रोल के समय सामने कोई वाहन आ जाए
क्रूज कंट्रोल को एक्टिवेट करना जितना आसान होता है, उतना ही आसान इसको डिसेबल करना भी है. आपको बता दे अचानक अगर क्रूज कंट्रोल में आपके सामने कोई कार आ जाएं तो उस समय आपको एक बार क्लच दबाना है और आपका क्रूज कंट्रोल अपने आप डिसेबल हो जाएगा. इसके साथ ही अगर आप ब्रेक दबा देते हैं तब भी क्रूज कंट्रोल ऑफ हो जाता है. आप फिर से उसे उसी स्पीड पर पहुंचकर इनेबल कर सकते हैं.
इसे उपयोग करने के समय कार ड्राइवर को लापरवाह नहीं होना चाहिए. अगर हम कार में क्रूज कंट्रोल एक्टिवेट कर आराम करने लगें और अचानक से कार के सामने कुछ आ जाए तो लापरवाही के कारण गंभीर हादसा हो सकता है. इसलिए इसे उपयोग करते समय हमेशा सतर्क रहना बेहतर होता है.
क्रूज कंट्रोल फीचर से लैस कारें
- महिंद्रा थार
- टाटा नेक्सन
- टाटा पंच
- मारुति स्विफ्ट
- हुंडई क्रेटा
- मारुति ब्रेजा
- टोयोटा फॉर्च्यूनर
- टाटा हैरियर
- मारुति फ्रॉन्क्स