ठंड का आ रहा है मौसम...कार चलाने से पहले चेक कर लें ये 5 चीजें, सुधर जाएगा ड्राइविंग एक्सपीरियंस
अगर आपके पास भी कार है, यो यहां हम आपको ऐसी टिप्स और स्टेप्स बता रहे हैं, जिन्हें फॉलो करके आप सर्दियों के मौसम में अपनी कार का खास ख्याल रख सकते हैं. कार का ख्याल रखने से कार के ड्राइविंग स्मूथ हो जाती है और कार भी अच्छा परफॉर्म करती है.
गर्मियों का सीजन खत्म हो गया है और अब सर्दियों का सीजन शुरू होने वाला है. गर्मियों के सीजन में जैसे कार का ख्याल रखा जाता है, ठीक वैसे ही सर्दियों के मौसम में भी कार का ख्याल रखना जरूरी है. सर्दियों के मौसम में कई बार गाड़ी के इंजन और दूसरे पार्ट्स में परेशानियां देखने को मिलती हैं. इन परेशानियों को एड्रेस करना बहुत जरूरी है. ठंड के मौसम में कार या बाइक दोनों के लिए ही कुछ टिप्स को फॉलो करना बहुत जरूरी है. अगर आपके पास भी कार है, यो यहां हम आपको ऐसी टिप्स और स्टेप्स बता रहे हैं, जिन्हें फॉलो करके आप सर्दियों के मौसम में अपनी कार का खास ख्याल रख सकते हैं. कार का ख्याल रखने से कार के ड्राइविंग स्मूथ हो जाती है और कार भी अच्छा परफॉर्म करती है.
टायर प्रेशर का ध्यान रखना
अगर आप किसी ऐसी जगह रहते हैं, जहां बर्फ पड़ती है तो ऐसे में फिसलने का डर बना रहता है. इसके अलावा कई बार ठंड वाले इलाकों में बारिश का भी मौसम बन जाता है, जिसकी वजह से फिसलन बढ़ जाती है. तो फिसलन से बचने और कार के सही परफॉर्म करने के लिए टायर प्रेशर का सही होना जरूरी है. टायर प्रेशर को मापने के लिए मॉनिटरिंग सिस्टम भी आता है. बता दें कि सही टायर प्रेशर गाड़ी की ग्रिप और माइलेज बेहतर होती है.
कार की बैटरी का खास ख्याल
सर्दियों के मौसम में कार की बैटरी पर ज्यादा असर पड़ता है. बैटरी पर ज्यादा दवाब ना पड़े, इसके लिए सर्दियों के शुरू होने से पहले ही बैटरी की कंडिशन, टर्मिनल और चार्जिंग सिस्टम की एक बार जांच करा लेनी जरूरी है. अगर बैटरी पुरानी हो गई है तो इसे बदलवा सकते हैं.
इंजन ऑयल और फिल्टर
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कार की लाइफ बढ़ानी है तो इंजन ऑयल को लगातार चेक कराते रहना जरूरी है. सर्दियों के मौसम में इंजन ऑयल गाढ़ा हो जाता है. इंजन ऑयल गाढ़ा हो जाए तो इंजन और कार के दूसरे पुर्जे सही से काम नहीं करते. ऐसे में ठंड का मौसम आने से पहले इंजन ऑयल और ऑयल फिल्टर को चेक जरूर कराना चाहिए.
कूलेंट और रेडिएटर
इंजन को ठंड से बचाना है तो कूलेंट का खास ध्यान रखना पड़ेगा. सर्दियों के शुरू होने से पहले कूलेंट को सही मात्रा और उसकी क्वालिटी को जरूर चेक करना है. कूलेंट अच्छा होगा तो इंजन को ठंड से बचाएगा और ओवरहीटिंग की समस्या नहीं होगी. इसके अलावा रेडिएटर की भी सफाई करवानी जरूरी है.
हीटर और डिफॉगर
सर्दियों के मौसम में कार के अंदर हीटर की भी काफी जरूरत पड़ती है. विंडशील्ड पर जमी हुई धुल को हटाने के लिए हीटर बड़ा काम करता है. इसके अलावा कार में डिफॉगर का होना भी जरूरी है. ऐसे में सर्दी के आने से पहले हीटर और डिफॉगर की जांच करा लेना जरूरी है.
04:50 PM IST