चीन में मैन्युफैक्चर होने वाली इलेक्ट्रिक कार पर 100 फीसदी टैरिफ लागू करने का फरमान सामने आया है. अमेरिका और यूरोपियन यूनियन के बाद अब कनाडा ने भी चीन में बनकर तैयार होने वाली इलेक्ट्रिक कार पर 100 फीसदी टैरिफ लागू करने का ऐलान किया है. चीन ये आयातित इलेक्ट्रिक कार पर 100 फीसदी टैरिफ लगाने के फैसले के बाद कनाडा में चीन से आने वाली इलेक्ट्रिक कार महंगी हो जाएंगी. ये आदेश 1 अक्टूबर से लागू हो जाएगा. इसके अलावा चीन में तैयार हो रही टेस्ला (Tesla) की गाड़ियों पर भी ये टैरिफ लागू होगा. कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने चीन से आयातित ईवी पर 100 फीसदी टैरिफ लगाने का फैसला किया है. 

अमेरिका और EU के बाद कनाडा का फैसला

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि कुछ समय पहले यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका और यूरोपियन यूनियन की ओर से चीन से आयातित ईवी पर 100 फीसदी टैरिफ लगाने का फैसला लिया गया था. लेकिन अब कनाडा ने भी ये फैसला ले लिया है. बता दें कि मौजूदा समय में चीन से आयात होने वाली ईवी पर 6.1 फीसदी का टैरिफ लगता है. 

इलेक्ट्रिक व्हीकल्स यानी कि कार के अलावा कुछ हाइब्रिड पैसेंजर व्हीकल, ट्रक, बस और डिलिवरी वैन पर भी टैरिफ लगाने का निर्णय लिया गया है. बता दें कि कुछ समय पहले अमेरिका ने चीन से आयातित ईवी पर 100 फीसदी और यूरोपियन यूनियन ने 38 फीसदी टैरिफ का फैसला लिया था. सस्ती चीनी EV से कनाडा सरकार परेशान थी, जिसके बाद ये फैसला लिया गया है. 

चीन से कनाडा ईवी का इम्पोर्ट

                                      2023             2024

यूनिट्स                          44,356            9,643

वैल्यू ( करोड़ रुपए)         13,430             840

Source: Statistics Canada

यूरोप में महंगी हुई चीनी ईवी

यूरोपियन यूनियन के फैसले के बाद चीनी इलेक्ट्रिक कार अब के मुकाबले महंगी हो गई हैं. इतना ही नहीं, यूरोप में 2022 में BYD और MG Motor का कुल मार्केट शेयर 4 फीसदी था, जो अब करीब 8 फीसदी हो गया है. य़ूरोपियन यूनियन की इलेक्ट्रिक कार के मुकाबले चीनी इलेक्ट्रिक कार अभी भी 20 फीसदी सस्ती हैं.