BYD eMAX 7 इस दिन होगी लॉन्च; ₹51000 में बुक करें प्रीमियम MPV, पहले 1000 ग्राहकों को मिलेंगे ये फायदे
कंपनी ने जानकारी दी कि 21 सितंबर से BYD eMAX 7 को ऑफिशियल बुकिंग को खोल दिया जाएगा. ग्राहक कंपनी के अधिकृत डीलरशिप या आउटलेट्स पर जाकर इस कार की बुकिंग कर सकते हैं.
इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली दुनिया की दिग्गज कंपनी BYD एक और प्रोडक्ट इंडियन मार्केट में लॉन्च करने को तैयार है. कंपनी अपनी मल्टी पर्पज व्हीकल BYD eMAX 7 को इंडियन मार्केट में पेश करेगी और इससे पहले कंपनी ने इस कार की बुकिंग को खोल दिया है. कंपनी ने जानकारी दी कि 21 सितंबर से BYD eMAX 7 को ऑफिशियल बुकिंग को खोल दिया जाएगा. ग्राहक कंपनी के अधिकृत डीलरशिप या आउटलेट्स पर जाकर इस कार की बुकिंग कर सकते हैं. कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट की भी जानकारी दे दी है. इस कार की लॉन्च डेट 8 अक्टूबर है. कंपनी का कहना है कि ये इंडियन फैमिली के लिए तैयार की गई है और इसमें BYD टेक्नोलॉजी का भी सपोर्ट मिलेगा.
कितनी है बुकिंग अमाउंट?
बुकिंग अमाउंट की बात करें तो इस कार को 51,000 रुपए की कीमत से बुक कर सकते हैं. कंपनी ने बताया कि इस कार में 8-in-1 इलेक्ट्रिक पावरट्रेन दिया जाएगा. बता दें कि देश में इस कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक प्रीमियम MPV, BYD e6 की सफलता के बाद अब कंपनी भारत में BYD eMAX 7 को लॉन्च करने के लिए तैयार है.
1000 ग्राहकों को मिलेगा ये फायदा
कंपनी ने बताया पहले 1000 ग्राहक, जो इस कार को बुक करेंगे, उन्हें कई फायदे मिलेंगे. 8 अक्टूबर 2024 तक जिन 1000 ग्राहकों ने इस कार को बुक किया, उन्हें 51000 रुपए की कीमत के एक्साटिंग बेनेफिट्स मिलेंगे और साथ में 7kw, 3kw (डिलिवरी पर निर्भर) का चार्जर दिया जाएगा. हालांकि ये ऑफर सिर्फ उन ग्राहकों को मिलेगा, जिन्होंने 8 अक्टूबर से पहले इस कार की बुकिंग कराई और जिन्हें 25 मार्च 2025 से पहले इस कार की बुकिंग मिल जाएगी.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
कंपनी के इलेक्ट्रिक पैसेंजर व्हीकल्स बिजनेस के हेड राजीव चौहान ने कहा कि ये कार सिर्फ व्हीकल से कुछ ज्यादा है. उन्होंने आगे कहा किये कार सिर्फ एक इलेक्ट्रि MPV नहीं है बल्कि स्टाइल, परफॉर्मेंस और एनवायरमेंट के लिए एक स्टेटमेंट है.
NEV मार्केट में बीबाईडी ग्लोबल लीडर
बता दें कि BYD कंपनी न्यू एनर्जी व्हीकल में ग्लोबल लीडर है. कंपनी अबतक 23 लाख से ज्यादा व्हीकल्स इंडियन मार्केट में बेच चुकी है. ये कंपनी अपने R&D क्षमताओं के लिए जानी जाती है. इंडिया में ये कंपनी कई प्रोडक्ट्स बेचती है. इसमें पैसेंजर कार, बस, ट्रक जैसे कई प्रोडक्ट शामिल हैं.
04:46 PM IST